Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeBusinessRBI ने की घोषणा, इस सरकारी बॉन्ड में निवेश करने पर मिलेगा...

RBI ने की घोषणा, इस सरकारी बॉन्ड में निवेश करने पर मिलेगा 7.69 फीसदी ब्याज


नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 दिसंबर, 2022 से 6 जून, 2023 तक यानी आधे साल के लिए लागू केंद्र सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, 2031 (FRB 2031) की ब्याज दर का ऐलान कर दिया है, जो 7.69 फीसदी प्रति वर्ष होगी. केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

इस तरह तय होती है ब्याज
आरबीआई ने कहा, ”यह याद रखना चाहिए कि एफआरबी, 2031 में एक कूपन होगा जिसकी बेस रेट 182 दिन के टी-बिल्स (182 Day T Bills) के पिछले 3 ऑक्शन (दर निर्धारण के दिन यानी 7 दिसंबर, 2022 से) की वेटेड एवरेज यील्ड (WAY) के समान होगी. वेटेड एवरेज यील्ड की गणना एक साल में 365 दिन की गिनती के द्वारा की जाएगी.”

कोई फिक्स कूपन रेट नहीं
फ्लोटिंग रेट बॉन्ड, उन सिक्योरिटीज को कहते हैं जिन पर कोई फिक्स कूपन रेट या ब्याज दर नहीं होता है. इसके कई कूपन रेट होते हैं, जिसे पहले से तय समय-अंतराल पर फिर से सेट किया जाता है.

ये भी पढ़ें- RBI Monetary Policy: रेपो रेट में मामूली बढ़ोतरी कर सकता है आरबीआई, 7 दिसंबर को हो सकती है घोषणा

फ्लोटिंग रेट बॉन्ड में 182-दिन वाले ट्रेजरी बिल (T-Bills) की पिछली 3 नीलामियों की वेटेड एवरेज यील्ड के बराबर बेस रेट के साथ एक कूपन होता है. साथ ही नीलामी के जरिए तय किया गया एक निश्चित स्प्रेड होता है. गौरतलब है कि बॉन्ड यील्ड का मतलब बॉन्ड पर मिलने वाले रिटर्न से होता है.

बढ़त के साथ बंद हुए सरकारी सिक्योरिटीज
मंगलवार (6 दिसंबर) को सरकारी सिक्योरिटीज बढ़त के साथ बंद हुए क्योंकि ट्रेडर्स आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी के फैसले से पहले सतर्क रुख अपनाए हुए हैं.

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में महंगाई से जल्द मिलेगी राहत! RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सेंट्रल बैंकों को दी ये सलाह

मंगलवार को 7.2486% पर बंद हुआ बॉन्ड यील्ड
10 साल का बेंचमार्क 7.26% -2032 बॉन्ड यील्ड मंगलवार को 7.2486% पर बंद हुआ, जबकि इसके पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 7.2254% पर बंद हुआ था.

Tags: Business news, Business news in hindi, RBI, Reserve bank of india



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments