ऐप पर पढ़ें
RBI Grade B Recruitment Notification 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड B के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार 09 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ग्रेड बी के पद पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 09 जून 2023 है। अगर आप भी ग्रेड बी के पद पर भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो Opportunities.rbi.org.in पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस पद के लिए पोस्ट और सैलरी और परीक्षा की डेट के बारे में विस्तार से।
यहां देखें परीक्षा और रजिस्ट्रेशन की डेट
आरबीआई ग्रेड B पदों के लिए आप 09 मई से 09 जून, शाम 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जबकि आरबीआई ग्रेड B जनरल ऑफिसर के पेपर- I की परीक्षा परीक्षा 9 से 30 जुलाई के बीज होगी। दूसरी ओर आरबीआई ग्रेड B अधिकारी DEPR और DSIM की परीक्षा 16 जुलाई से 02 सितंबर और टीबीआई अधिकारी ग्रेड बी (DR)- DSIM की परीक्षा 16 जुलाई से 08 अगस्त 2023 के बीच होगी।
इतनी है टोटल पोस्ट और सैलरी
दूसरी ओर अगर हम पोस्ट की बात करें तो अधिकारी ग्रेड सामान्य के लिए 238 सीट, अधिकारी ग्रेड B DEPR के लिए 38 सीट और अधिकारी ग्रेड B DSIM के लिए 31 पोस्ट हैं। इसके अलावा, ग्रेड B अधिकारी को 55200 रुपये प्रति माहीने जबकि अधिकारी ग्रेड ‘B’ (DR) – DEPR को 44500 रुपये प्रति माहीने की सैलरी मिलेगी।