Wednesday, July 3, 2024
Google search engine
HomeBusinessRBI Monetary Policy: रेपो रेट में मामूली बढ़ोतरी कर सकता है आरबीआई,...

RBI Monetary Policy: रेपो रेट में मामूली बढ़ोतरी कर सकता है आरबीआई, 7 दिसंबर को हो सकती है घोषणा


हाइलाइट्स

एक्सपर्ट्स की राय, रेपो दर में 0.25 से 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है RBI
मौद्रिक नीति समिति की बैठक 5 दिसंबर से होगी शुरू
मौद्रिक नीति तय करते वक्त CPI पर गौर

नई दिल्ली. खुदरा महंगाई में नरमी के संकेतों और ग्रोथ को बढ़ावा देने की जरूरत को देखते हुए आरबीआई (RBI) बुधवार को अपनी आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा (Monetary Policy Review) में रेट्स में बढ़ोतरी को लेकर नरम रुख अपना सकता है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि ब्याज दरों में लगातार 3 बार 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी करने के बाद अब आरबीआई इस बार ब्याज दरों में 0.25 से 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकता है.

5 से 7 दिसंबर तक होगी MPC की बैठक
मौद्रिक नीति समिति यानी एमपीसी (Monetary Policy Committee) की बैठक 5 दिसंबर से शुरू हो रही है. तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी.

ये भी पढ़ें- भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते तेजी, 550 अरब डॉलर हुआ फॉरेक्स रिजर्व

मई से अब तक रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, डोमेस्टिक फैक्टर्स के अलावा एमपीसी अमेरिका के फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) का अनुसरण कर सकती है जिसने इस महीने के अंत में रेट्स में कुछ कम वृद्धि करने के संकेत दिए हैं. रिजर्व बैंक ने इस साल मई से रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी की है. हालांकि, इसके बावजूद महंगाई जनवरी से ही 6 फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है.

इस वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी पर पहुंच सकती है रेपो रेट
बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि एमपीसी इस बार भी दरों में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि, यह बढ़ोतरी 0.25 से 0.35 फीसदी तक ही होगी. ऐसा अनुमान है कि रेपो रेट इस वित्त वर्ष में 6.5 फीसदी पर पहुंच जाएगी. इसका मतलब है कि फरवरी में रेपो रेट में एक और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.’’

ये भी पढ़ें- दुनियाभर में महंगाई से जल्द मिलेगी राहत! RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने सेंट्रल बैंकों को दी ये सलाह

आरबीआई मौद्रिक नीति तय करते वक्त कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर प्रमुख रूप से गौर करता है. सीपीआई में कुछ नरमी के संकेत मिल रहे हैं लेकिन यह अब भी आरबीआई के संतोषजनक स्तर से ऊपर है.

महंगाई में और गिरावट आने की उम्मीद
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च में चीफ इकोनॉमिस्ट डी के पंत ने कहा, ‘‘महंगाई में और गिरावट आने की उम्मीद है. हालांकि, इस तिमाही में यह 6 फीसदी के ऊपर ही रहेगी. हमारा मानना है कि आरबीआई दिसंबर, 2022 की मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ा सकता है.

0.25 से 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी संभव
कोटक महिंद्रा बैंक के होल टाइम डायरेक्टर शांति एकंबरम ने कहा कि फेडरल रिजर्व के नरम रुख और महंगाई में कुछ कमी को देखते हुए आरबीआई और एमपीसी भी रेट्स में कुछ कम यानी 0.25 से 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करेंगे.

Tags: Business news in hindi, RBI, Reserve bank of india



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments