Home Education & Jobs RBSE 5th 8th Result : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जारी

RBSE 5th 8th Result : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जारी

0
RBSE 5th 8th Result : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट rajshaladarpan.nic.in पर जारी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

RBSE Rajasthan Board Class 5th 8th Supplementary Result 2023 : राजस्थान बोर्ड 5वीं 8वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पंजीयक शिक्षा विक्षागीय परीक्षाएं, बीकानेर ने प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र (कक्षा 8वीं ) और प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (5वीं) की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का रिजल्ट शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी शाला दर्पण पोर्टल rajshaladarpan.nic.in पर रिजल्ट टैब में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान 5वीं 8वीं सप्लीमेंट्री परीक्षाओं का आयोजन 1 अगस्त से 17 अगस्त किया गया था। सिर्फ 12 दिन बाद ही पंजीयक ने रिजल्ट जारी कर दिया है।

राजस्थान 5वीं मुख्य परीक्षाओं का रिजल्ट 31 मई को और 8वीं मुख्य परीक्षाओं का रिजल्ट 17 मई को घोषित कर दिया गया था। 8वीं में इस बार कुल 94.50 फीसदी स्‍टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए थे। राजस्थान आठवीं बोर्ड परीक्षा में 1305355 विद्यार्थियों ने भाग लिया। 95226 परीक्षार्थियों को ए ग्रेड, 474924 स्टूडेंट्स को बी ग्रेड, 576782 विद्यार्थियों को सी ग्रेड, 86770 परीक्षार्थियों को डी ग्रेड मिला। 86777 परीक्षार्थियों को पूरक घोषित किया गया था। 

वहीं 5वीं में इस वर्ष कुल 97.30 फीसदी बच्चे पास हुए। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। 97.13 फीसदी लड़के पास हुए जबकि 97.50 फीसदी लड़कियां। राजस्थान बोर्ड 5वीं परीक्षा कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14.28.553 (चौदह लाख अठाईस हजार पांच सौ तिरपन) परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए जिसमें से 7,45,316 छात्र तथा 6,83,237 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2,71,679 परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 7.77.769 परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 3,68,817 परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड 10,288 परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया तथा 37,092 (परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए थे। 

[ad_2]

Source link