राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर जल्द राजस्थान बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करेगा, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। आधिकारिक जानकारी सामने आने पर स्टूडेंट्स rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक कर पाएंगे। आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड में इस बार पूरा सिलेबस आ रहा है। राजस्थान बोर्ड परीक्षा मार्च में भी आयोजित की जा सकती हैं। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक होंगी। ऐसे में अभी तक डेटशीट न आने से लग रहा है कि या तो फरवरी के अंत में या फिर मार्च के शुरू के परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं।
Rajasthan board exam date sheet: परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in. पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर ‘Rajasthan board exam date sheet’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- डेटशीट की पीडीएफ फाइल आपके सामने होगी।
स्टेप 4- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।
बता दें, साल 2022 में, राजस्थान में लगभग 20 लाख छात्रों ने कक्षा 10, 12 की परीक्षा दी थी। कक्षा 10 की फाइनल परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक हुई थीं। वहीं 12वीं की फाइनल परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल तक हुई थी।