ऐप पर पढ़ें
RBSE rajasthan board 8th result 2023: राजस्थान माध्यिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही प्रदेश भर में हुई आठवीं क्लास के परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajshaladarpan.nic.in पर नतीजे चेक किए जा सकेंगे। इसके लिए बोर्ड ने अभी तक कोई तारीख तय नहीं की है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नतीजे इस सप्ताह किसी भी दिन जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस साल आठवीं बोर्ड के एग्जाम तेरह लाख स्टूडेंट्स ने दिए थे।
आठवीं क्लास की परीक्षाएं 11 अप्रैल को खत्म होगईं थीं। इस परीक्षा के लिए करीब साढ़े नौ हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बताया जा रहा है कि आठवीं बोर्ड क्लास के स्टूडेंट्ल की परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। आठवीं बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में ही जारी करने की कोशिश की जा रही है। सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच और नंबरों की अपलोडिंग हो चुकी हैं, अब बस स्टूडेंट्स को रिजल्ट देना बाकी है। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल आठवीं क्लास का रिजल्ट जारी होने में देरी हो गई थी।