RBSE Time Table 2023 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आरबीएसई 10वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होकर 11 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से शुरू होगी और 12 अप्रैल तक चलेगी। टाइम टेबल बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। इस वर्ष राजस्थान बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 21,12,206 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। 12 वीं परीक्षा में 1031072, 10वीं परीक्षा में 10,68,383, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609 और प्रवेशिका में 7142 स्टूडेंट्स एग्जाम बैठेंगे।
10वीं परीक्षा का टाइम टेबल ( RBSE 10th Time Table 2023)
16 मार्च – अंग्रेजी
21 मार्च – हिंदी
25 मार्च – सामाजिक विज्ञान
29 मार्च – विज्ञान
3 अप्रैल- गणित
8 अप्रैल – तृतीय भाषा- संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (प्रथम प्रश्न पत्र)-प्रवेशिका परीक्षा
11 अप्रैल – व्यावसायिक विषयों और संस्कृत (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा।
इस वर्ष 6 हजार 81 परीक्षा केंद्र संपूर्ण राज्य में बनाए गए हैं। इनमें 49 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 24 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था होगी। पिछले साल (2023) आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। नागौर जिले में जहां सर्वाधिक 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे वहीं प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे।