RCB vs RR Dream11 Team Captain: आईपीएल 2025 का 18वां सीजन अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. हर एक मुकाबला प्लेऑफ की रेस में अहम भूमिका निभा रहा है.ऐसे में 24 अप्रैल, गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मुकाबला भी काफी दिलचस्प होने वाला है. ये मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी. एक तरफ आरसीबी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी, तो दूसरी तरफ राजस्थान वापसी के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ड्रीम 11 मे टीम बना रहे हैं तो ये 3 खिलाड़ी आपके टीम के लिए कप्तान बनाने के लिए हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन.
1. विराट कोहली
विराट कोहली एक बार फिर अपनी क्लासिक फॉर्म में नजर आ रहे हैं. इस सीजन में भी उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. 2024 मे ऑरेंज कैप जीतने वाले कोहली इस इस सीजन मे भी अभी तक 8 मैच मे 322 रन बना चुके हैं. विराट इस सीजन 4 अर्धशतक भी बना चुके है. राजस्थान रॅायल्स के खिलाफ भी विराट बड़ी पारी खेल सकते हैं . इस सीजन मे जब पहली बार दोनो टीमो के बीच मैच हुआ था तब विराट के बल्ले से 45 गेंदों मे 62 रन की शानदार पारी आई थी. विराट की इस सीजन की फार्म को देखते हुए उन्हे अपनी ड्रीम 11 टींम का कप्तान बनाना एक समझदारी भरा फैशला हो सकता है.
2. जोश हेजलवुड
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को इस सीजन आरसीबी ने उन्हे एक बार फिर टीम में शामिल किया और उन्होंने मौके का पूरा फायदा उठाया. अब तक 8 मैचों में वो 12 विकेट झटक चुके हैं. खास बात ये है कि वो अपने सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं यही बजह है की हर मैच में शुरुआती ओवरों में विकेट दिला रहे हैं. पावरप्ले में उनके खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं हो रहा. ऐसे जोश हेजलवुड को कप्तान बनाने से ड्रीम 11 टीम मे डबल प्वाइंट्स मिल सकते हैं.
3. जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन में अब तक प्रभावित नहीं कर पाई है, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने कुछ मैचों में जरूर प्रभावित किया है. आर्चर के लिए सीजन की शुरुआत भले ही निराशाजनक रही हो, लेकिन आर्चर ने इस सीजन 8 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. आर्चर के पास स्पीड, बाउंस और यॉर्कर का शानदार कॉम्बिनेशन है. जोफ्रा आर्चर किसी भी टीम की बल्लेबाजी के खिलाफ विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में अगर आप किसी तेज गेंदबाज को कप्तान बनाना चाहते हैं तो जोफ्रा आर्चर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा का दिखा रौद्र रूप, पहले 6 मैचों में बनाए थे 82, अगले 2 में ठोके 146 रन
यह भी पढ़ें: IPL 2025: न बोल्ट, न ही रोहित, SRH के खिलाफ ये धुरंधर रहे मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो