ऐप पर पढ़ें
RCFL Recruitment 2023: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF Ltd) ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 25 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरसीएफएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया अंडर प्रोसेस है और आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 1 दिसंबर 2023 है। आरसीएफएल भर्ती में आवेदन को इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आवेदन योग्यता आदि की विस्तृत जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
आरसीएफएल भर्ती 2023 में रिक्तियों का ब्योरा:
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 25 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है जिनमें से 23 रिक्तियां मैनेजमेंट ट्रेनी (मैटेरियल्स) पदों के लिए हैं और 2 रिक्तियां मैनेजमेंट ट्रेनी (लीगल) पदों के लिए हैं।
आरसीएफएल भर्ती में आवेदन शुल्क: इस भर्ती में आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1000 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन योग्यता:
मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय से 4 वर्षीय बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया –
आरसीएफएल भर्ती 2023 से मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा।
आरसीएफएल भर्ती 2023 में ऐसे करें आवेदन:
– ऑफिशियल वेबसाइट www.rcfltd.com पर जाएं।
– होम पेज पर Recruitment टैब पर क्लिक करें।
– अब नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा ।
– भर्ती विज्ञापन पर क्लिक कर जरूरी शर्तें पढ़ें और Apply लिंक पर क्लिक करें।
– आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
– आवेदन सब्मिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।