Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetRealme के नए फोन्स के लिए टूट पड़े यूजर, 1.20 लाख यूनिट...

Realme के नए फोन्स के लिए टूट पड़े यूजर, 1.20 लाख यूनिट के पार हुई प्री-बुकिंग, तगड़े हैं फीचर


ऐप पर पढ़ें

रियलमी (Realme) की नई स्मार्टफोन सीरीज Realme 12 Pro Series 5G को इंडियन यूजर्स को जबर्दस्त प्यार मिल रहा है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन- Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G ऑफर करती है। इस सीरीज की प्री-बुकिंग ऑफलाइन रिटेल चैनल पर 29 जनवरी और ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर 30 जनवरी को शुरू हुई थी। 25 से 35 हजार रुपये के सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस दिखाते हुए प्री-बुकिंग में इस सीरीज के फोन्स ने 1.20 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर लिया। 

रियलमी 12 प्रो सीरीज 5G के  फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

कंपनी इस सीरीज में 2412×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन्स में ऑफर किया जाने वाला डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 950 निट्स का है। सीरीज का प्रो वेरिएंट 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। वहीं, प्रो+ वेरिएंट 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस सीरीज के प्रो+ वेरिएंट में अड्रीनो 710 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 ऑफर कर रही है। वहीं, बेस वेरिएंट में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए प्लस वेरिएंट में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 64 मेगापिक्सल का ओम्नीविजन सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। 

बेस वेरिएंट की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। रियलमी के ये नए स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। फोन में दी गई यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

एयरटेल ने बढ़ाई जियो की टेंशन, 15 से ज्यादा OTT ऐप और 5G डेटा फ्री



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments