ऐप पर पढ़ें
Realme आने वाले दिनों में अपनी Note 50 सीरीज को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रियलमी Note की नई सीरीज के तहत तीन और स्मार्टफोन्स पेश करने की प्लानिंग कर रहा है। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि ये डिवाइस भारतीय बाजार में नहीं आएंगे।
हाल ही में, रियलमी के उपाध्यक्ष और रियलमी ग्लोबल मार्केटिंग के अध्यक्ष चेस जू ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर उन देशों की लिस्ट शेयर की हैं जहां Note सीरीज के स्मार्टफोन दस्तक देंगे। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि हम फिलीपींस, वियतनाम, थाईलैंड, इटली, बांग्लादेश और म्यांमार में अपनी “नोट” सीरीज को लॉन्च करने वाले हैं। यानी की अभी भारत इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
Motorola ने उड़ाया गर्दा: 3000 रुपये सस्ता किया 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला ये सस्ता 5G फोन
इसके अलावा, रियलमी के सीईओ फ्रांसिस वोंग ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि पहला नोट स्मार्टफोन 23 जनवरी को फिलीपींस में लॉन्च होगा। इसके बाद दो और फोन रिलीज़ होंगे। इस सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत $100 (लगभग 8,000 रुपये) तक होगी, यानी की फोन बजट टंगे दस्तक देंगे।
भारत में कंपनी के पास पहले से ही Narzo नाम से एक सब ब्रांड है जिसके तहत रियलमी मिड-रेंज और एंट्री-लेवल स्मार्टफोन पेश करती है। आपको बताते चलें कि रियलमी ने 2024 में 10 मिलियन फोन बेचने का लक्ष्य रखा है।
Jio ने दिखाया Airtel को दम: 4 रुपये ज्यादा में दे रहा 14GB एक्स्ट्रा डेटा, फ्री-कॉल्स और SMS का मजा