Home Tech & Gadget Realme ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये खास फीचर्स

Realme ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये खास फीचर्स

0
Realme ने लॉन्च किया 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये खास फीचर्स

[ad_1]

Realme C75 5G
Image Source : FILE
रियलमी C75 5G

Realme ने भारत में अपना एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन 6,000mAh की बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। रियलमी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो 6nm ऑर्किटेक्चर पर काम करता है। Realme C सीरीज में इस फोन को कंपनी ने उतारा है, जो खास तौर पर बजट फ्रेंडली यूजर्स के लिए है। इस फोन को कंपनी ग्लोबल मार्केट में पहले ही उतार चुकी है।

Realme C75 5G की कीमत

रियलमी का यह बजट फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 13,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन- लिली व्हाइट, मिडनाइट लिली और पर्पल ब्लोसम में पेश किया गया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के अलावा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। फोन की खरीद पर 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।






Realme C75 5G कीमत
4GB रैम + 128GB 12,999 रुपये
6GB रैम + 128GB 13,999 रुपये

Realme C75 5G के फीचर्स

रियलमी का यह बजट स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6GB फिजिकल और 6GB वर्चुअल रैम दिया गया है। इस तरह से फोन में 12GB तक रैम मिलता है। साथ ही, यह 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम करता है।

इस फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 625 निट्स तक की है। इस फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ 45W SuperVOOC USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 32MP का मेन कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस सस्ते फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।










Realme C75 5G फीचर्स
डिस्प्ले 6.67 इंच
प्रोसेसर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300
स्टोरेज 6GB रैम, 128GB स्टोरेज
OS Android 15
बैटरी 6000mAh, 45W SuperVOOC
कैमरा 13MP AI डुअल कैमरा, 8MP फ्रंट

यह भी पढ़ें –

 



[ad_2]

Source link