Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetRealme ने लॉन्च किया 7200mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, मिलेंगे दमदार...

Realme ने लॉन्च किया 7200mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स – India TV Hindi


Image Source : FILE
रियलमी GT 7 लॉन्च

Realme ने एक और धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह फोन 7,200mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इस फोन में 50MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग समेत कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। चीनी कंपनी का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme GT6 का अपग्रेड होगा। कंपनी ने अपने इस फोन को फिलहाल घरेलू बाजार यानी चीन में उतारा है। जल्द ही, इसे भारत समेत ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Realme GT 7 की कीमत

रियलमी का यह फोन को कई स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इस फोन को 12GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,400 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट CNY 3,799 (लगभग 44,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को ग्रेफिन आइस ब्ल, ग्रेफिन स्नो व्हाइट और ग्रेफिन नाइट ब्लैक में उतारा गया है।

Realme GT 7  के फीचर्स

रियलमी का यह फोन 6.78 इंच के FHD+ यानी 1280 x 1280 पिक्सल रेजलूशन वाले OLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 6,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में 2,600Hz का टच सैंपलिंग रेट का सपोर्ट मिलता है।

यह फोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी का यह फोन Android 15 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। फोन में गेमिंग लवर्स के लिए 7,700mm2 की वेपर कूलिंग चेंबर फीचर मिलेगा, जो फोन को ठंडा करने में मदद करता है। इसमें डबल लेयर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यही नहीं, यह फोन AI फीचर से लैस है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन 7,200mAh की दमदार बैटरी और 100W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें – iPhone 17e को लेकर बड़ी खबर, शुरू हुआ ट्रायल प्रोडक्शन, जानें कब होगा लॉन्च





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments