[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
रियलमी (Realme) पर एक यूजर ने गंभीर आरोप लगाए हैं। @rishibagree नाम के ट्विटर यूजर का दावा है कि रियलमी अपने स्मार्टफोन्स के जरिए यूजर्स के डेटा को चुराता है। रियलमी के स्मार्टफोन्स इनहैंस्ड इंटेलिजेंट सर्विसेज के साथ आते हैं। यूजर का कहना है कि यह फीचर फोन से कॉल लॉग, एसएमएस और लोकेशन इन्फो जैसी जानकारियां चुराता है। यूजर ने अपने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें इस फीचर को बाइ डिफॉल्ट ऑन दिखाया गया है।
बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए किया जाता है डेटा ऐक्सेस
अगर आप अपने रियलमी फोन में इस फीचर के इनेबल या डिसेबल होने का पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। यहां आप अडिशनल सेटिंग्स में जाकर सिस्टम सर्विसेज को टैप करें। आज के समय से में लोकेशन जैसे डेटा को सभी स्मार्टफोन और मोबाइल ऐप ऐक्सेस करते हैं। इसके पीछे की वजह यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देना बताई जाती है।
आईटी मिनिस्टर तक पहुंचा मामला
इसमें कंपनियां आमतौर पर यूजर को डेटा शेयर करने या न करने का ऑप्शन देती हैं। मामला गंभीर उस वक्त होता है, जब यूजर की जानकारी के बिना उसके डेटा को ट्रेस किया जाए। यह मामला आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर तक पहुंच गया है उन्होंने इस मामले की जांच करने की बात कही है।
ओप्पो और वनप्लस के फोन में भी यह फीचर
रियलमी की तरफ से अभी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, इस बागरी के ट्वीट के बाद दूसरी कंपनियों के स्मार्टफोन्स को यूज करने वाले यूजर्स ने अपने डिवाइसेज में इस फीचर को चेक किया। एक यूजर ने कहा कि यह फीचर उसके वनप्लस फोन पर भी बाइ डिफॉल्ट ऑन है। वहीं, ओप्पो रेनो के यूजर ने कहा कि उसने इस फीचर को ढूंढ कर उसे ऑफ कर दिया।
रेडमी के नए फोन में स्नेपड्रैगन का लेटेस्ट प्रोसेसर, परफॉर्मेंस दमदार
(Photo: manilashaker)
[ad_2]
Source link