Realme 10 की कीमत:
इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 16,999 रुपये है। इस फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme 10 की उपलब्धता:
Realme 10 को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 15 जनवरी रात 12 बजे से आयोजित की जाएगी। इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आपको 1,000 रुपये का लॉन्च डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद फोन को 12,999 रुपये में घर लाया जा सकता है। यह ऑफर केवल 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ है।
Realme 10 के फीचर्स:
फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज है। फोन में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन MediaTek Helio G99 SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme 10 का कैमरा:
फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस फोन के साथ ProLight Imaging तकनीक दी गई है। साथ ही नाइट फोटोग्राफी के लिए Flash Night View एल्गोरिदम दिया गया है।
Realme 10 की बैटरी:
फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह 28 मिनट के चार्ज में 50 फीसद तक का बैकअप दे सकता है।