Home Tech & Gadget Realme 10 Pro 5G लॉन्च, 108 MP कैमरा 120Hz रिफ्रेश और 240Hz टच सैंपलिंग से लैस, Jio यूजर्स को मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

Realme 10 Pro 5G लॉन्च, 108 MP कैमरा 120Hz रिफ्रेश और 240Hz टच सैंपलिंग से लैस, Jio यूजर्स को मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

0
Realme 10 Pro 5G लॉन्च, 108 MP कैमरा 120Hz रिफ्रेश और 240Hz टच सैंपलिंग से लैस, Jio यूजर्स को मिलेगी रॉकेट जैसी स्पीड

[ad_1]

नई दिल्ली। Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स सपोर्ट के साथ आती है। इसमें 9 5G बैंड्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि Realme 10 Pro+ 5G कर्व्ड डिस्प्ले वाला मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। Realme 10 Pro+ 5G में 120Hz कर्व्ड विजन डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके निचले हिस्से में 2.33mm मोटे बेजेल्स मिलते हैं।

​इंडिया का पहला OLED डिस्प्ले फोन

-oled-

यह भारत का पहला OLED डिस्प्ले स्मार्टफोन है। Realme 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन अल्ट्रा लाइट बॉडी के साथ आती है। इसका वजन 173 ग्राम है। Realme 10 Pro+ 5G का थिकनेस 7.78mm है। जबकि वजन 173 ग्राम है।

​जियो यूजर्स को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट


Realme 10 Pro+ 5G यूजर्स के लिए फोन काफी खास है। इसमें Jio True 5G के तीन गुना फायदे मिलते हैं। फोन जियो के स्टैंड अलोन 5G ऑर्किटेक्चर के साथ एडवांस्ड 5G नेवटर्क के साथ आएगा। यह 700 MHz, 3500 MHz और 26 GHz बैंड 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

​प्रोसेसर और कैमरा

Realme 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन में Dimensity 1080 5G चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। Realme 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 108MP प्रोलाइट कैमरा दिया गया है।

​17 मिनट में चार्ज हो जाएगा फोन

17-

Realme 10 Pro + 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा, जिसे 67W डॉर्ट चार्ज सपोर्ट मिलेगा। कंपनी का दावा है फोन को 17 मिनट में 50 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा।

​कीमत और ऑफर

Realme 10 Pro+ के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। इसकी खरीद पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Realme 10 Pro+ के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। फोन को 14 दिसंबर की दोपहर 12 बजे शुरू होगा। फोन को Realme.com और Realme Store से खरीदा जा सकेगा।

[ad_2]

Source link