Realme 11 Pro सीरीज की डिटेल्स:
इसे भारत में 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है। इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर भी एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया गया है।
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के संभावित फीचर्स:
Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। ये फोन्स Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करते हैं। इनमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC से लैस हैं। इनमें 12 जीबी तक की रैम दी गई है।
Pro मॉडल में OIS के साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो f/1.75 अपर्चर से लैस है। इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। वहीं, Pro+ की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल सैमसंग एचपी 3 सेंसर दिया गया है। वहीं, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ क्रमशः 16 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। इनमें क्रमश: 67W और 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।