Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetRealme 11 Pro सीरीज भारत में 8 जून को देगी दस्तक, 200MP...

Realme 11 Pro सीरीज भारत में 8 जून को देगी दस्तक, 200MP तक कैमरा होगा खासियत


Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को भारत में 8 जून को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। ये फोन्स 6.7 इंच के कर्व्ड डिस्प्ले, 1TB तक की इनबिल्ट स्टोरेज और 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। इसके साथ ही इनमें 200 मेगापिक्सल तक का प्राइमरी सेसंर दिया जाएगा। चलिए जानते हैं कि Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को किस दिन लॉन्च किया जाएगा और इसके संभावित फीचर्स क्या होंगे।

Realme 11 Pro सीरीज की डिटेल्स:

इसे भारत में 8 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने ट्विटर पर दी है। इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर भी एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज बनाया गया है।

Realme 10 Pro+ 5G Review: 30 हजार रुपये में Power Packed स्मार्टफोन?

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ के संभावित फीचर्स:

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। ये फोन्स Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर काम करते हैं। इनमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2412 पिक्सल) कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 SoC से लैस हैं। इनमें 12 जीबी तक की रैम दी गई है।

Pro मॉडल में OIS के साथ 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो f/1.75 अपर्चर से लैस है। इसमें f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी है। वहीं, Pro+ की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल सैमसंग एचपी 3 सेंसर दिया गया है। वहीं, एक 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ क्रमशः 16 मेगापिक्सल और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हैं। इनमें क्रमश: 67W और 100W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments