Realme 12, Realme 12+ 5G का प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो गया है। रियलमी के ये दोनों स्मार्टफोन 6 मार्च को भारत में लॉन्च होंगे। रियलमी के इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के कई फीचर्स कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर रिवील कर दिए हैं। इसमें Oppo F25 Pro की तरह MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा ये दोनों फोन फास्ट चार्जिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएंगे।
Realme 12 Series प्री-बुकिंग ऑफर्स
Realme 12 5G सीरीज में भी वॉच स्टाइल बैक पैनल मिलेगा, जो पिछले महीने लॉन्च हुई Realme 12 Pro सीरीज में मिलती है। इस स्मार्टफोन सीरीज को Flipkart के साथ-साथ रियलमी की ऑफिशियल स्टोर से प्री-बुक कर सकेंगे। इस स्मार्टफोन सीरीज की प्री-बुकिंग 29 फरवरी यानी आज दिन के 2 बजे से लेकर 5 मार्च रात 11:59 बजे तक की जा सकती है। यूजर्स इसे 1 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं और 3,000 रुपये तक के बेनिफिट्स ले सकते हैं। कंपनी इन दोनों फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट देगी।
Realme 12, Realme 12+ 5G के फीचर्स
Realme 12 सीरीज में MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट मिल सकता है। इस सीरीज के दोनों फोन में 12GB + 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा ये दोनों फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे। इनमें Sony LYT 600 OIS प्रोट्रेट कैमरा मिल सकता। फोन के बैक पैनल का डिजाइन Realme 12 Pro+ से इंस्पायर्ड है।
ये दोनों स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेंगे। इनके कैमरे फीचर्स के बारे में जो लीक सामने आई है उसके मुताबिक, ये दोनों फोन 50MP OIS कैमरे के साथ आएंगे। इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। ये दोनों फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 के साथ आएंगे। रियलमी की यह स्मार्टफोन सीरीज 15,000 रुपये से 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकती है।
यह भी पढ़ें – Oppo F25 Pro 5G भारत में लॉन्च, 64MP कैमरा समेत मिलते हैं ये खास फीचर्स, प्री-ऑर्डर पर जबरदस्त ऑफर