Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetRealme 12+ 5G Review: 20 हजार रुपये की रेंज में सबसे स्टायलिश...

Realme 12+ 5G Review: 20 हजार रुपये की रेंज में सबसे स्टायलिश फोन, परफॉर्मेंस भी जबर्दस्त


रियलमी ने कुछ दिन पहले भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 12+ को लॉन्च किया है। यह नया फोन 20 हजार रुपये की रेंज में आता है। कंपनी ने इस फोन को शानदार डिजाइन दिया है। फोन में दिए गए फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है। फोन में कंपनी शानदार कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी और जबर्दस्त डिस्प्ले ऑफर कर रही है। रियलमी ने लाइव हिन्दुस्तान को यह फोन टेस्ट करने के लिए दिया। इस फोन को हमारी टीम ने अच्छे से यूज किया और इसके सारे फीचर्स को भी परखा। अब हम आपके लिए इसका एक डीटेल रिव्यू लेकर आए हैं, ताकि आप इस फोन को खरीदने या न खरीदने का फैसला आसानी से ले सकें।

डिजाइन और डिस्प्ले
रियलमी 12+ का डिजाइन वाकई तारीफ के काबिल है। इसका रियर लुक जबर्दस्त है। बैक पैनल पर दिया गया लेदर फिनिश इसे बेहद प्रीमियम लुक देने के साथ ही हाथ में होल्ड करने में काफी कंफर्टेबल बनाता है। रियर पैनल के सेंटर में एक सिल्वर लाइन भी दी गई है, जो इसे मार्केट में मौजूद स्मार्टफोन्स की भीड़ से काफी अलग बनाती है। यहां ऊपर में आपको सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। कैमरा बंप के अंदर का टेक्सचर भी काफी बेहतरीन है। कैमरा बंप की सिल्वर आउटलाइन इसके लुक को और सुंदर बनाने का काम करती है।

हमारे पास इस फोन का पायनियर ग्रीन वेरिएंट आया था। यह काफी डीसेंट लगता है। फोन के बॉटम में कंपनी स्पीकर ग्रिल, सिम ट्रे और यूएसबी टाइप-C पोर्ट ऑफर कर रही है। फोन के लेफ्ट एज पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। फोन की खास बात है कि खास बात है कि इसमें आपको टॉप एज पर एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी देखने को मिलेगा। फोन का फ्लैट और शाइनी फ्रेम कुछ यूजर्स को आईफोन 12 प्रो की याद दिला देगा।

डिस्प्ले की बात करें, तो फोन में आपको 6.67 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। ये कॉम्बिनेशन फोन के डिस्प्ले को गेमर्स और कॉन्टेंट क्रिएट करने वाले यूजर्स को लिए बेस्ट है। साथ ही यह वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को भी काफी शानदार बनाता है। हमें इस OLED डिस्प्ले का डाइनैमिक रेंज भी काफी इंप्रेसिव लगा। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1200 निट्स तक का है। यह डिस्प्ले की आउटडोर विजिबिलिटी को काफी बेहतरीन बना देता है।

Realme 12+

परफॉर्मेंस में भी तगड़ा
रियलमी का यह फोन 8 जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। हमारे पास इस फोन का 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आया था। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोन मल्टी-टास्किंग के लिए बेस्ट है। फोन पर एक साथ बिना किसी परेशानी कई ऐप ओपन रह सकते हैं। इसे गेमिंग फोन तो नहीं कह सकते, लेकिन गेमिंग में यह निराश भी नहीं करता। मीडियम ग्राफिक्स सेटिंग्स पर फोन में COD और BGMI जैसे गेम्स को चलाने में हमें कोई परेशानी नहीं हुई। खास बात है कि हेवी गेमिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म भी नहीं होता।

realme 12 5g

कंपनी इस फोन में ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI5 ऑफर कर रही है। फोन में आपको कई अडिशनल ऐप्स भी मिलेंगे। अच्छी बात यह है कि कंपनी फोन सेटअप के टाइम आप अपनी जरूरत के अनुसार अडिशनल को ऐड या रिमूव कर सकते हैं। यह फीचर हमें पर्सनली काफी पसंद आया।

realme 12+ 5g

फोटोग्राफी के लिए शानदार कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए फोन में तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT 600 सेंसर दिया गया है। यह सेंसर OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। फोन का मेन कैमरा शानदार फोटो क्लिक करता है। इससे क्लिक किए गए फोटो काफी वाइब्रेंट और शार्प लगते हैं। कैमरे के लो-लाइट परफॉर्मेंस ने भी हमें निराश नहीं किया।

Realme 12+ 5g

मेन कैमरा के अलावा फोन में आपको एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलेगा। यह डे लाइट और अच्छी रोशनी में क्लियर पिक्चर क्लिक करता है। फोन के रियर पैनल पर दिया गया तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस है। इसका परफॉर्मेंस भी हमें ठीक-ठाक लगा। वहीं, फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और यह आपकी शानदार सेल्फी लेगा। इस कैमरे से आप 30 fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही यह 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग भी ऑफर करता है। यहां इस फोन के रियर कैमरे से लिए गए फोटो को आप देख सकते हैं:

realmerealmeRealme

बैटरी लाइफ भी इंप्रेसिव
फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। नॉर्मल यूज में फोन की बैटरी पूरे दिन चल जाती है। वहीं, हेवी गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के साथ इसे दिन में दो बार चार्ज करने की जरूरत पड़ जाती है। खास बात है कि फोन को चार्ज करने में ज्यादा टाइम नहीं लगता। 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग इस बैटरी को करीब 40 मिनट में फुल चार्ज कर देती है।

खरीदें या नहीं?
रियलमी 12+ यकीनन इस सेगमेंट में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स में से एक है। फोन का डिजाइन काफी यूनीक है। यह 5G फोन 120Hz डिस्प्ले, धांसू कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग से लैस है। फोन का परफॉर्मेंस भी आपको निराश नहीं करेगा। ऐसे में अगर आप 20 हजार रुपये की रेंज में एक दमदार फोन तलाश रहे हैं, तो यह आपके लिए एक फुल पैकेज हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments