Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetRealme C 55 लॉन्च, डिजाइन iPhone 14 जैसी! यूजर्स बोले - कॉपी...

Realme C 55 लॉन्च, डिजाइन iPhone 14 जैसी! यूजर्स बोले – कॉपी पेस्ट


नई दिल्ली। ऐपल हर साल एक यूनीक आईफोन लॉन्च करता है। ऐपल की तरफ से इस साल आईफोन 14 को डायनमिक आइसलैंड के साथ लॉन्च किया गया था। ऐपल के डायनमिक आइलैंड का काफी चर्चा हुई थी। ऐपल के बाद अब Realme ने बिल्कुल आईफोन 14 जैसा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Realme का नया स्मार्टफोन Realme C55 है, जिसे इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। लेकिन डिजाइन की वजह से इसकी चर्चा भारत तक हो रही है। कंपनी ने इस फोन की नॉच डिस्प्ले को मिनी कैप्सूल नाम दिया है। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं, कि यह आईफोन 14 स्मार्टफोन का कॉपी पेस्ट है।

स्पेसिफिकेशन्स
Realme C55 एक एंड्रॉइड़ स्मार्टफोन है, जो कि अफोर्डेबल एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। फोन में Helio G88 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन में एक 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन रेजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है। जबकि रिफ्रेश रेट सपोर्ट 90Hz है। फोन में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

कीमत
अगर कीमत की बात करें, तो Realme C55 को इंडोनेशिया में करीब 195 डॉलर में पेश किया गया है। जिसकी भारत में अनुमानित कीमत करीब 13,000 रुपये है। हालांकि भारत में Realme C55 स्मार्टफोन को लॉन्च नहीं किया गया है।

क्या है डायनामिक आइसलैंड
दरअसल iPhone 14 में फेल्फी कैमरा के कैमरा कटआउट को अलग तरह से पेश किया है, जिसमें फोन पर मिलने वाले नोटिफिकेशन्स एक बड़े पॉपअप मैसेज के तौर पर डिस्प्ले हो जाते हैं। यह दिखने में काफी अलग है। साथ ही यूजर फ्रेंडली भी है। इसी डायनमिक आइसलैंड फीचर को रियलमी ने नए नाम से पेश किया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments