Wednesday, April 16, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetRealme C53 की स्पेशल सेल आज, iPhone 14 जैसे फीचर वाला फोन,...

Realme C53 की स्पेशल सेल आज, iPhone 14 जैसे फीचर वाला फोन, 10 हजार से कम में खरीदने का मौका


अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं। लेकिन आपका बजट कम है, तो आप सस्ते में आईफोन 14 जैसे फीचर वाले स्मार्टफोन को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। जी हां, हम जिस स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं, वो है Realme C53 स्मार्टफोन। इसमें डायनामिक आइसलैंड फीचर दिया गया है। यह फीचर सबसे पहले ऐपल की तरफ से आईफोन 14 सीरीज में पेश किया गया था। लेकिन आईफोन 15 की शुरुआत कीमत करीब 69 हजार रुपये है। जबकि रियलमी आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत में डायनमिक आइसलैंड फीचर वाला फोन खरीदने का मौका दे रहा है।

कीमत और ऑफर्स

Realme C53 स्मार्टफोन के लिए स्पेशल सेल ऑफर निकाला गया है। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत 12,999 रुपये है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर फोन को 15 फीसद डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में बिक्री के लिए पेश किया गया है। फोन को फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक ऑफर में 5 फीसद कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। साथ ही टाइम्स प्राइम बेनिफिट ऑफर में 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। इसके अलावा अगर आप चाहते हैं, तो फोन को 387 रुपये मंथली ईएमआई ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन की खरीद पर 1 साल की मैन्युफैक्चरिंग वॉरंटी दी जा रही है। साथ ही इन बॉक्स एसेसरीज पर 6 माह की वॉरंटी ऑफर की जाती है। फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेजे के साथ ही 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

Realme C53 Unboxing: खरीदने से पहले जान लें फोन के बारे में सबकुछ, Watch Video

स्पेसिफिकेशन्स
Realme C53 स्मार्टफोन में 6.74 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 108MP कैमरा सेंसर के साथ आता है। जबिक एक अन्य 2MP कैमरा सेंसर दिया गया है। जबकि फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में T612 प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments