Home Tech & Gadget Realme C67 5G smartphone launch this month in India retail box image leaks – Tech news hindi – कर लो तैयारी: 15,000 से कम में भारत आ रहा Realme का शानदार फीचर्स वाला 5G फोन , गैजेट्स न्यूज

Realme C67 5G smartphone launch this month in India retail box image leaks – Tech news hindi – कर लो तैयारी: 15,000 से कम में भारत आ रहा Realme का शानदार फीचर्स वाला 5G फोन , गैजेट्स न्यूज

0
Realme C67 5G smartphone launch this month in India retail box image leaks – Tech news hindi – कर लो तैयारी: 15,000 से कम में भारत आ रहा Realme का शानदार फीचर्स वाला 5G फोन , गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

Realme ग्लोबल मार्केट में Realme C67 5G नाम से एक नया C सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। डिवाइस ने पहले ही यूएई के टीडीआरए सर्टिफिकेशन को मंजूरी दे दी है और इस फोन के इस महीने भारत में लॉन्च होने की जानकारी मिली है।

 

Realme C67 5G में मिलेंगे फीचर्स

Realme C67 5G, C सीरीज का पहला 5G फोन होगा और हम उम्मीद कर सकते हैं कि इसमें डाइमेंशन 6020 SoC जैसा कुछ फीचर होगा। Realme C53 में 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.74-इंच LCD डिस्प्ले है। हालाँकि हमें डिस्प्ले तकनीक में सुधार की उम्मीद नहीं है, यह इसके बजाय फुल एचडी+ पैनल के साथ आ सकता है। 

 

इस बीच, Realme 7 दिसंबर को चीन में Realme GT 5 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग Realme GT 5 Pro अत्याधुनिक स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप, LPDDR5x रैम, UFS 4.0 स्टोरेज और हीट डिसिपेशन यूनिट के साथ अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। Realme GT 5 की तुलना में, ब्रांड द्वारा लेटेस्ट Sony LYT-808 50MP प्राइमरी कैमरे की पुष्टि की गई है। दिलचस्प बात यह है कि आज लॉन्च होने वाले वनप्लस 12 में भी यही कैमरा सेंसर शामिल होगा। 

 

डब्बा फोन को बोलें बाय: 6000 रुपये में आ रहा Infinix का धाकड़ फीचर्स वाला स्मार्टफोन

टिप्सटर मुकुल शर्मा ने पिछली रिपोर्ट का सपोर्ट करते हुए पुष्टि की है कि Realme C67 इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाला है। इसके अतिरिक्त, टिपस्टर ने C67 5G की रिटेल बॉक्स इमेज लीक की हैं, जो बतता है कि ब्रांड आसान लॉन्च के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

 

बजट रेंज में तहलका मचाने आ रहा ‘आर-पार’ दिखने वाला Nothing का नया फोन, कंपनी ने किया टीज

 

Realme C67 5G की संभावित कीमत 

इस स्मार्टफोन के 12,000 रुपये से 15,000 रुपये तक के सेगमेंट में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिससे यह 5G स्मार्टफोन के लिए काफी किफायती हो जाएगा। इस समय डिवाइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, हालांकि, अफवाहें बताती हैं कि यह 128GB स्टोरेज के साथ 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और भी लीक सामने आएंगे।

[ad_2]

Source link