Home Tech & Gadget Realme Foldable फोन कब होगा लॉन्च? कंपनी सीईओ माधव सेठ ने दी जानकारी

Realme Foldable फोन कब होगा लॉन्च? कंपनी सीईओ माधव सेठ ने दी जानकारी

0
Realme Foldable फोन कब होगा लॉन्च? कंपनी सीईओ माधव सेठ ने दी जानकारी

[ad_1]

नई दिल्ली। Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme C55 लॉन्च कर दिया है। इस मौके पर नवभारत टाइम्स ने रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ से वर्चुअली बात की और Realme C55 स्मार्टफोन के बारे में अहम जानकारी हासिल की। साथ ही अपकमिंग स्मार्टफोन समेत कई मुद्दों पर बातचीत की। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

बजट और मिड बजट सेगमेंट में पहले से काफी स्मार्टफोन मौजूद है। ऐसे में Realme C55 की लॉन्चिंग क्यों? इस फोन में क्या खास है?
माधव सेठ – Realme का मकसद सही कीमत पर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स उपलब्ध कराना है। Realme C55 इसका सटीक उदाहरण है। मार्केट में पहले से काफी फोन है। लेकिन Realme C55 अपनी कैटेगरी का सबसे अफोर्डेबल और स्लिम स्मार्टफोन है। इन्हीं सारी खूबियों की वजह से C सीरीज के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर हो रहे हैं। Realme C55 इस सीरीज का नया स्मार्टफोन है। जिसमें शानदार कैमरा, स्टोरेज, चार्जिंग के साथ यूथ सेंट्रिक डिजाइन दी गई है और हाई रेजॉल्यूशन कैमरे, स्टोरेज, फास्ट चार्जिंग ऑफर की जाती है। साथ ही इनोवेटिव मिनी कैप्शूल कैमरा कटआउट दिया है। Relam C सीरीज का मतलब है – चैपिंयन. ऐसे में उम्मीद है कि Realme C55 एंट्री लेवल चैंपियन की राह में नया बेंचमार्क सेट करेगा।

पिछले साल रियलमी सी सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की बिक्री कैसी रही?
माधव सेठ – Realme के लिए साल 2022 काफी अच्छा रहा है। इस साल रियलमी सी सीरीज के 10.7 मिलियन से ज्यादा यूनिट की बिक्री हुई। हम अपने Realme कस्टमर की जरूरतों का पूरा ख्याल रखते हैं। यही वजह है कि Realme C सीरीज के स्मार्टफोन की खूब डिमांड देखी जा रही है।

कई सारी कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। Realme का नया स्मार्टफोन कब आएगा?
माधव सेठ – लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले फोल्डेबल फोन यूजर्स को आकर्षित कर रहे हैं। कंपनी इस दिशा में धीरे-धीरे कदम बढ़ाएगी, जिससे यूजर्स को फोल्डेबल स्मार्टफोन का सबसे शानदार एक्सपीरिएंस दिया जा सके। कंपनी नए टेक्नोलॉजी और अपग्रेड पर लगातार काम कर रही है। लेकिन वो इस मामले में जल्दबाजी नहीं करेगी। जब तक कंपनी क्वॉलिटी जांच और हाई स्टैंडर्ड को पूरा नहीं कर लेती हैं, तब तक वो इंतजार करेगी। ग्राहकों के फीडबैक से पता चला है कि उनके लिए फोन में तीन चीजें फास्ट चार्जिंग, डिजाइन और कैमरा अहम हैं। मौजूदा वक्त में कंपनी इन्हीं दिशा में रिसर्च और डेवलपमेंट पर काम कर रही है। कंपनी फोल्डेबल फोन में इंटरेस्ट को जानती है। लेकिन अभी कंपनी अपनी मुख्य ताकत पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है।

5G स्मार्टफोन की बिक्री में रियलमी की हिस्सेदारी कितनी है?
माधव सेठ – साल 2022 में पहले ही 3.2 मिलियन 5G-इनेबल्ड डिवाइस की बिक्री हो चुकी है। और साल 2023 में कंपनी ने 7 मिलियन 5G-इनेबल्ड स्मार्टफोन बेचने का लक्ष्य तय किया है।

पिछले कुछ सालों में भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन्स की बिक्री बढ़ी है। इसमें फोल्डेबल और 100MP और 200MP स्मार्टफोन शामिल हैं। ऐसे में प्रीमियम स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का क्या प्लान है?

माधव सेठ – हां, पिछले कुछ वक्त में भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ रही है। लेकिन रियलमी का मानना है कि जरूरी नहीं कि ज्यादा कीमत ही हाई एंड स्मार्टफोन की पहचान है। कंपनी ऐसे प्रोडक्ट डिलीवर करने पर फोकस करती है, जो कम कीमत में हाई-एंड एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराते हैं। हाई एंड स्मार्टफोन की बात करें, तो कंपनी ने हाल ही में MWC 2023 में Realme GT3 पेश किया है, जिसमें 240W चार्जिंग ऑफर की जाती है। कंपनी यूजर्स के फीडबैक और जरूरतों को पर काम करती है। इसे लेकर सर्कल डिवीजन पर काम किया जा रहा है। साथ ही कंपनी इनोवेशन के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट पर ज्यादा निवेश कर रही है।

[ad_2]

Source link