Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetRealme की फेस्टिव सेल में सबसे बड़ा ऑफर, सबके पास होगा 108MP...

Realme की फेस्टिव सेल में सबसे बड़ा ऑफर, सबके पास होगा 108MP कैमरे वाला फोन


ऐप पर पढ़ें

रियलमी की वेबसाइट पर चल रही फेस्टिव डे सेल में आपके लिए जबर्दस्त ऑफर लाइव है। इस ऑफर में आप 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा और 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग वाले धांसू फोन Realme 11 5G को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 18,999 रुपये है। सेल में कंपनी इस फोन पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट और 2 हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट दे रही है। इन दोनों डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत घट कर 14,999 रुपये हो गई है। कंपनी का यह धमाकेदार दिवाली ऑफर 13 नवंबर को खत्म हो जाएगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन का पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स तक का है। कंपनी इस फोन में 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज ऑफर कर रही है। खास बात है कि फोन में कंपनी 8जीबी तक की डाइनैमिक रैम भी दे रही है। 

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। फोन में दिया गया मेन कैमरा 3x जूम के साथ आता है। 

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। रियलमी का यह फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। यह फोन दो कलर ऑप्शन ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में आता है।  

60 हजार रुपये MRP वाला ओप्पो फोन अब 9 हजार में, बंपर डील ने मचाया बवाल



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments