Home Life Style Recipe: बच्चों के लिए फटाफट बनाएं सूजी बॉल्स, झटपट बन जाती है ये रेसिपी

Recipe: बच्चों के लिए फटाफट बनाएं सूजी बॉल्स, झटपट बन जाती है ये रेसिपी

0
Recipe: बच्चों के लिए फटाफट बनाएं सूजी बॉल्स, झटपट बन जाती है ये रेसिपी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

बच्चे अक्सर शाम के वक्त कुछ टेस्टी और हटके खाना चाहते हैं। यहीं वक्त होता है जब उन्हें फास्ट फूड या जंकफूड खाने की क्रेविंग होती है। ऐसे में बाहर का अनहेल्दी फूड्स खिलाने की बजाय उन्हें घर में ही कुछ टेस्टी और चटपटा सा बनाकर खिला सकती हैं। जिससे कि उन्हें लगने वाली छोटी भूख का इंतजाम हो जाए। तो आज शाम को बच्चों के लिए फटाफट घर में मौजूद चीजों से बनाएं सूजी बॉल्स। नोट कर लें रेसिपी।

सूजी बॉल्स बनाने की सामग्री

250 ग्राम सूजी

आधा कप घिसा हुआ चीज

एक प्याज बारीक कटा हुआ

एक चम्मच कुटी लाल मिर्च

आधा चम्मच जीरा

आधा छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर

नमक स्वादानुसार

पानी आवश्यकतानुसार

सूजी बॉल्स बनाने की रेसिपी

-सबसे पहले पैन में साढ़े छह सौ ग्राम पानी डालकर गैस पर चढ़ा दें। 

-पानी गर्म होने लगे तो इसमे नमक डालें। साथ में कुटी लाल मिर्च, जीरा, बारीक कटी हरी धनिया, बारीक कटा प्याज डालें। साथ में काली मिर्च भी डाल दें। 

-अब इसे मिक्स करें और सूजी को पानी में डालें। 

-सूजी डालते वक्त पानी को चलाते रहें। फिर अच्छी तरह से सूजी को पानी में मिक्स कर लें। इसके गाढ़े घोल को करछूल की मदद से चलाते हुए पकाएं। 

-थोड़ी देर में देखेंगे कि पानी सारा सूख गया है और सूजी बिल्कुल टाइट गूंथे आटे की कंस्सिटेंसी में आ गई है। अब इसे बाउल में निकालकर थोड़ा ठंडा हो जाने दें। 

-जब ये हाथ से छूने लायक गर्म रह जाए तो इसमे चीज को घिसकर मिक्स कर लें। 

-अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करते हुए गूंथे। 

-बस लंबाई में आकार दें और चाकू की मदद से छोटे आकार काट लें। इन कटे आकार को हल्का सा -मनचाहा शेप दें और गर्म तेल में सुनहरा तलकर निकाल लें। 

-गर्मागर्म केचप के साथ सर्व करें। 

-वैसे ये स्नैक्स आप रेडी कर फ्रिज में रख लें और जब घर में पार्टी तलकर गर्मागर्म परोसें। ये पार्टी स्टार्टर के लिए भी बेस्ट रेसिपी है। 

Recipe: झटपट बच्चों के लिए बनाएं पालक पनीर लिफाफा, नोट कर लें रेसिपी

[ad_2]

Source link