Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetRedmi और Realme में छिड़ने वाली है जंग: जनवरी में आ रहे...

Redmi और Realme में छिड़ने वाली है जंग: जनवरी में आ रहे दोनों के जोरदार स्मार्टफोन, सामने आई डिटेल्स


ऐप पर पढ़ें

Realme 12 Pro सीरीज जल्द ही भारत में दस्तक देने वाली है। रियलमी ने सोशल मीडिया हैंडल पर स्मार्टफोन को टीज किया है। Realme 12 Pro सीरीज Realme 11 सीरीज की सक्सेसर होगी। हालाँकि, स्मार्टफोन के आगमन के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन हमें उम्मीद है कि इसे इस महीने के अंत तक या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

 

91Mobiles के अनुसार, Realme 12 Pro टॉप-एंड मॉडल होगा और इसमें Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट होगा। Realme 12 Pro, Redmi Note 13 Pro को टक्कर देगा, जिसमें समान चिपसेट है। Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus 4 जनवरी को लॉन्च होंगे। दूसरी ओर, Realme 12 Pro में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 SoC मिलने की भी बात कही गई है। 

 

Realme के ‘चैंपियन’ 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका, 5 जनवरी से मिलेगा मात्र ₹11,999 में

 

टिपस्टर ईशान अग्रवाल के अनुसार, रियलमी 12 सीरीज़ में डुअल कैमरा सेटअप और रेक्टंगुलर पेरिस्कोपिक लेंस के साथ सर्कुलर कैमरा बंप मिलता रहेगा। कहा जाता है कि Realme 12 Pro में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 64MP ओमनीविज़न OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा। Realme 12 Pro वेरिएंट में 2x ऑप्टिकल ज़ूम ऑफर करने वाला 32MP Sony IMX709 टेलीफोटो सेंसर मिलेगा।

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus के फर्स्ट लुक को लीक करने की अफवाह के बीच, कंपनी ने अपनी नई टैगलाइन को भी पेश किया है। नई मेक इट रियल टैगलाइन ने डेयर टू लीप नारे का स्थान ले लिया है। 


Realme 12 Pro सीरीज रिलीज की तारीख

कंपनी ने Realme 12 Pro सीरीज की लॉन्च टाइमलाइन की घोषणा नहीं की है, लेकिन इसके जनवरी के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन के साथ-साथ TDRA सर्टिफिकेशन पर भी देखा जा चुका है। यह भी उम्मीद है कि टीज़ किए गए स्मार्टफोन Realme 12 Pro सीरीज़ के हैंडसेट हैं।

 

खुशखबरी: हमेशा के लिए 3,000 रुपए सस्ता हुआ Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन, अब इतनी रह गई कीमत



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments