Monday, July 1, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetRedmi के नए 5G फोन में 200MP का कैमरा और 120W की...

Redmi के नए 5G फोन में 200MP का कैमरा और 120W की फास्ट चार्जिंग, आज होगा लॉन्च


ऐप पर पढ़ें

रेडमी (Redmi) आज इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में बड़ा धमाका करने वाली है। कंपनी की सुपरनोट सीरीज Redmi Note 12 5G के स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होंगे। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ आते हैं। सीरीज के लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आप कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। नई सीरीज के हैंडसेट्स 15 हजार रुपये के आसपास की शुरुआती कीमत के साथ आ सकते हैं। रेडमी नोट 12 सीरीज में कंपनी 200MP तक का कैमरा और 120W तक की फास्ट चार्जिंग ऑफर करने वाली है।   

रेडमी नोट 12 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 12 सीरीज में कंपनी 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाला AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। कुछ मॉडल्स में यह डिस्प्ले HDR10 और डॉल्बी विजन फीचर से लैस होगा। सीरीज के बेस वेरिएंट में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट देने वाली है। वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो और प्रो+ में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आएंगे।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी की नए सीरीज में जबर्दस्त कैमरा सेटअप मिलने वाला है। सीरीज के टॉप-एंट वेरिएंट यानी नोट 12 प्रो+ में OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, फोन के प्रो वेरिएंट में कंपनी OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस ऑफर करने वाली है। रेडमी नोट 12 की बात करें तो इसमें कंपनी 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है। 

तेजी से बिक रहा है Oppo का अनोखा फोन, ₹30 हजार की छूट पर मचा रहा धमाल

बैटरी की बात करें को सीरीज के बेस वेरिएंट में कंपनी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है। वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो में 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रेडमी नोट 12 प्रो+ की बात करें, तो यह फोन 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी से लैस होगा। 120 वॉट की चार्जिंग रेडमी के इस फोन को 20 मिनट में 100% तक चार्ज कर देती है। 

(Photo: vopmart)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments