ऐप पर पढ़ें
कम बजट में बड़ा Smart TV चाहिए, तो रेडमी का नया टीवी आपको पसंद आ सकता है। जुलाई में रेडमी स्मार्ट टीवी ए-सीरीज़ 2024 टीवी मॉडल A32, A43 और A65 लॉन्च करने के बाद, Redmi ने अब Redmi TV A50 2024 मॉडल लॉन्च किया है। Redmi का यह नया टीवी A50 2020 मॉडल के रिफ्रेश के रूप में आया है। नए Redmi TV A50 2024 वेरिएंट में 4K रिजॉल्यूशन के साथ 50 इंच का डिस्प्ले है। टीवी में एक स्लीक डिजाइन, एक क्वाड-कोर A35 प्रोसेसर है और यह MIUI टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। टीवी की कीमत जानकर आप भी खुश हो जाएंगे। चलिए डिटेल में बताते हैं इस टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ….
Redmi TV A50 2024 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने Redmi TV A50 2024 को चीन में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत CNY 1,349 (लगभग 15,500 रुपये) है। टीवी फिलहाल चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, कंपनी ने इस टीवी मॉडल की वैश्विक उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
धूम मचाने आया OnePlus का 24GB रैम वाला फोन, इसमें 50MP कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग भी; कीमत
Redmi TV A50 2024 की खासियत
नए Redmi TV A50 2024 में एक आकर्षक डिजाइन और 50-इंच का डिस्प्ले है जिसमें 4K रिजॉल्यूशन और 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल है। टीवी में मेटल बिल्ड और बेजललेस डिजाइन है। इसमें दो 10W स्पीकर हैं जो साफ और तेज साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके अलावा, इसमें डुअल-डक्ट बास एन्हांसमेंट और क्वाड-कोर A35 प्रोसेसर भी है, जो 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो, टीवी MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम को बूट करता है जो विभिन्न प्रकार के ऐप्स और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस तक पहुंच प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें एक स्मार्ट असिस्टेंट जिओ एआई है जो यूजर्स को केवल आवाज का उपयोग करके अपने पूरे घर में स्मार्ट डिवाइसेस को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। कनेक्टिविटी के लिए, टीवी में वाई-फाई (2.4GHz) सपोर्ट, दो एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक एंटीना पोर्ट और एक एवी पोर्ट है।