Home Tech & Gadget Redmi 12 का इंतजार खत्म! Xiaomi ने किया कंफर्म, इस दिन होगी लॉन्चिंग

Redmi 12 का इंतजार खत्म! Xiaomi ने किया कंफर्म, इस दिन होगी लॉन्चिंग

0
Redmi 12 का इंतजार खत्म! Xiaomi ने किया कंफर्म, इस दिन होगी लॉन्चिंग

[ad_1]

शाओमी रेडमी 12 स्मार्टफोन का इंतजार खत्म होने वाला है। फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि शाओमी की तरफ से रेडमी 12 की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। कंपनी इस बाबत एक ट्वीट किया है कि रेडमी 12 स्मार्टफोन को 1 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा।

पहले हो चुकी है लॉन्चिंग

रेडमी 12 एक बजट स्मार्टफोन है, जिसे कुछ देश में लॉन्च कर दिया गया है। फोन मीडियाटेक G88 चिपसेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ आएगा। फोन 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। रेडमी 12 स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा।

संभावित कीमत

रेडमी 12 स्मार्टफोन को पिछले माह यूरोप में मिडनाइट ब्लैक, ब्लैक पोलर सिल्वर और स्काई ब्लू शेड में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को करीब 17,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

Realme Narzo 60 सीरीज में क्या है खास? जानें प्रोडक्ट हेड बाजुल से, देखें वीडियो

रेडमी 12 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
फोन एंड्रॉइ़ड 13 बेस्ड MIUI 14 पर काम करेगा। फोन में 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। अगर प्रोसेसर की बात करें, तो फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन 8GB LPDDR4X रैम सपोर्ट के साथ आएगा। जिसे 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा।
रेडमी 12 में एक एआई सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। वही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जा सकता है। जबकि एक 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया जाएगा। फोन में 5000mAh बैटरी दी जा सकती है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

[ad_2]

Source link