Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetRedmi A2 के इस वेरिएंट की पहली सेल, कम कीमत में मिलेंगे...

Redmi A2 के इस वेरिएंट की पहली सेल, कम कीमत में मिलेंगे जबर्दस्त फीचर


ऐप पर पढ़ें

रेडमी (Redmi) ने कुछ दिन पहले इंडियन मार्केट में अपने दो नए हैंडसेट Redmi A2 और  Redmi A2+ को लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन में रेडमी A2 की कीमत थोड़ी कम है। यह फोन तीन वेरिएंट- 2जीबी+32जीबी, 2जीबी+64जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है। अब तक कंपनी इस फोन के 2जीबी+32जीबी वेरिएंट और 4जीबी+64जीबी वेरिएंट को सेल कर रही थी, लेकिन अब इसका 2जीबी+64जीबी वेरिएंट भी सेल के लिए उपलब्ध होने वाला है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @RedmiIndia से ट्वीट करके बताया कि इस फोन की सेल 20 जून से शुरू होगी। ट्वीट के अनुसार इस फोन की कीमत 6,799 रुपये है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 120Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन 4जीबी तक की LPDDR4x रैम और 64जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर IMG GE8320 GPU के साथ मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का AI ड्यूल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। 

65 इंच वाले Smart TV पर 60% तक का डिस्काउंट, लिस्ट में सोनी भी शामिल

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर काम करता है। लेदर बैक फिनिश वाले इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। रेडमी का यह फोन सी ग्रीन, ऐक्वा ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments