ऐप पर पढ़ें
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi के पास भारत में बड़ा यूजरबेस है और इसके मिडरेंज डिवाइसेज खूब पसंद किए जाते हैं। वैसे तो कंपनी Redmi ब्रैंडिंग K-सीरीज के स्मार्टफोन्स केवल होम-कंट्री तक ही सीमित रखती थी लेकिन भारत में लॉन्च किए गए Redmi K50i को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। अब इस डिवाइस को लॉन्च के बाद से सबसे कम कीमत पर खरीदने का विकल्प दिया गया है और इस फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।
Redmi K50i स्मार्टफोन को दमदार मिडरेंज विकल्प के तौर पर पेश किया गया है और इसमें MediaTek Dimensity 8100 चिपसेट के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इस डिवाइस में 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी बड़ी बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। नए डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस और भी अच्छी वैल्यू फॉर मनी डील बन गया है और इसपर एक्सचेंज बोनस का फायदा भी दिया जा रहा है।
इस Xiaomi स्मार्टफोन पर मिल रही है 2 साल की वारंटी, कीमत 6000 रुपये से कम
सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Redmi K50i
Redmi K50i के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत भारत में 20,999 रुपये रखी गई थी लेकिन अब इसे 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर यह 20,999 रुपये में ही लिस्टेड है लेकिन पुराने फोन के साथ इसपर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स से भुगतान, EMI लेनदेन या फिन नेट बैकिंग से पेमेंट की स्थिति में 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ऐसे हैं Redmi K50i के स्पेसिफिकेशंस
रेडमी ब्रैंडिंग वाले स्मार्टफोन में 6.6 इंच स्क्रीन साइज वाला LCD पैनल (2460×1080 पिक्सल) फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले DC डिमिंग, Dolby Vision सपोर्ट, HDR10 और 650nits पीक ब्राइटनेस के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिवाइस में दमदार परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है और IP53 रेटिंग के साथ यह स्प्लैश-प्रूफ भी है।
Xiaomi अब भारत में बनाएगी वायरलेस इयरफोन्स, कम कीमत पर आएंगे नए प्रोडक्ट्स
कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 64MP प्राइमरी कैमरा लेंस के अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi K50i में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन स्टेल्थ ब्लैक, क्विक सिल्वर और फैंटम ब्लू कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।