Home Tech & Gadget Redmi Note 12 Pro में जबर्दस्त कैमरा सेटअप, लॉन्च से पहले कंपनी ने बताई खूबी

Redmi Note 12 Pro में जबर्दस्त कैमरा सेटअप, लॉन्च से पहले कंपनी ने बताई खूबी

0
Redmi Note 12 Pro में जबर्दस्त कैमरा सेटअप, लॉन्च से पहले कंपनी ने बताई खूबी

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रेडमी 5 जनवरी को भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज Readmi Note 12 को लॉन्च करने वाली है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन- रेडमी नोट 12, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की एंट्री होगी। इन 5G हैंडसेट्स के लॉन्च से पहले कंपनी ने इनके फीचर्स को टीज करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कंपनी ने इस बार रेडमी नोट 12 प्रो 5G के कैमरा डीटेल्स को शेयर किया है। शेयर किए गए टीजर में यह कन्फर्म किया गया है कि रेडमी नोट 12 प्रो में Sony IMX766 सेंसर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। 

साथ ही कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया है कि इस फोन में दिया गया कैमरा ट्रिपल कैमरा सेटअप OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आएगा। कंपनी के एक एग्जिक्यूटिव के अनुसार यह फोन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के पर्फेक्ट कॉम्बिनेशन की से जबर्दस्त फोटो कैप्चर करता है। शाओमी ने यह भी दावा किया कि यह फोन कलर रिप्रोडक्शन के मामले में सेगमेंट में बेस्ट होगा। 

रेडमी नोट 12 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

रेडमी का यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इसमें कंपनी 6.67 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है। डिस्प्ले की पिक्चर क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें HDR10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट भी दे रही है। 

कम कीमत में आया Vivo का एक और शानदार 5G फोन, फीचर्स भी जबर्दस्त

फोन LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट देने वाली है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

(Photo: Crast)

[ad_2]

Source link