ऐप पर पढ़ें
Xiaomi ने आधिकारिक तौर पर Redmi और Poco के इन स्मार्टफोन पर सॉफ्टवेयर सपोर्ट को खत्म कर दिया है। Xiaomi ने अपने इन स्मार्टफोन्स को 2020 के लगभग लॉन्च किए थे। Xiaomi की वेबसाइट पर जिन स्मार्टफोन पर सपोर्ट खत्म हो रहा है उसकी एक लिस्ट है। हाल ही में, कंपनी ने 2020 के तीन पॉपुलर बजट फोन को सॉफ्टवेर सपोर्ट अपडेट किया है। इन हैंडसेट को अब आगे से सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा।
इन फोन को नहीं मिलेगा कोई अपडेट
रेडमी के जिन स्मार्टफोन्स को अपडेट नहीं मिलेगा उस लिस्ट में:
- Redmi Note 9
- Redmi 9
- Poco M2
Jio यूजर्स की मौज! इन Plans के साथ से पहले की तरह Free में चलेगा Netflix
ये सभी प्रोडक्ट 2020 में जारी किए गए थे। इनकी शुरुआत एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 के साथ हुई थी।इसका मतलब है कि इन हैंडसेटों का सॉफ्टवेयर अब लगभग 3 साल पुराना है। हालाँकि, ये फोन सामान्य रूप से कार्य करने में सक्षम हैं, इन फोन में सभी एंड्रॉयड एप्लिकेशन बिना किसी समस्या के चल सकते हैं।
इसलिए यूजर्स को नए फ़ोन में अपग्रेड करने के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है जब तक कि वे बेहतर हार्डवेयर या 5G कनेक्टिविटी नहीं चाहते। ये सभी स्मार्टफ़ोन अपने समय के बेस्ट स्मार्टफ़ोनों में से कुछ हैं। Xiaomi ने इन्हें दुनिया भर में लाखों में बेचा हैं।
Meta ने किया बड़ा ऐलान! 3 दिन ऑफिस आना जरूरी, नहीं आने वालों को निकाल रही कंपनी