Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsREET 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट

REET 2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट


REET Recruitment 2023: हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने एक बयान में कहा था कि यूपीएससी की तरह हर साल रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में B.Ed और बीएसटीसी धारी अभ्यर्थी रीट भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई या अगस्त माह में जारी किया जा सकता है। आगामी विधानसभा चुनावों और आचार संहिता को देखते हुए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि भर्ती के लिए लगभग 34 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा सकती हैं। जिसमें रीट लेवल प्रथम और रीट लेवल द्वितीय पद शामिल होंगे। हालांकि, अभी भर्ती की डिटेल्स को लेकर जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में पदों की संख्या की डिटेल्स नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही लग पाएगी। नोटिफिकेशन में रीट भर्ती 2023 के लिए आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क, एग्जाम पैटर्न, आवेदन प्रोसेस सहित तमाम जानकारी दी जाएगी।

SPMCIL Recruitment 2023: सिक्योरिटी प्रिंटिंग कॉर्पोरेशन से जुड़ने का मौका, आज ही करें अप्लाई


आवेदन शुल्क
रीट रीट 2023 में लेवल प्रथम के लिए आवेदन करने का शुल्क 550 रुपए रखा गया है। वहीं, रीट 2023 में द्वितीय लेवल के लिए आवेदन करने का शुल्क भी 550 रुपए रखा गया है। हालांकि, जो अभ्यर्थी दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें 750 रुपए देना होगा।

एग्जाम पैटर्न
रीट भर्ती 2023 का एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने 12वीं कक्षा और डीएलएड किया हुआ है वह लेवल प्रथम के लिए एग्जाम देंगे। रीट पेपर एग्जाम में कुल 150 प्रश्न होंगे। यह पेपर 150 अंकों का होगा। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है।

ऐसे कर सकेंगे आवेदन
– सबसे पहले अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– इसके बाद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना होगा।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।
– इसके बाद फॉर्म भरना होगा और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
– अब फॉर्म फीस भरें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments