Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsREET Main Admit Card : राजस्थान 48000 शिक्षक भर्ती का विस्तृत शेड्यूल...

REET Main Admit Card : राजस्थान 48000 शिक्षक भर्ती का विस्तृत शेड्यूल जारी, एडमिट कार्ड पर आई यह अपडेट


ऐप पर पढ़ें

REET Main 2023 Admit Card : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राजस्थान अध्यापक परीक्षा का आयोजन  25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगा। एडमिट कार्ड ( Rajasthan Third Grade Teacher Admit Card ) को लेकर बोर्ड ने कहा है कि इसके जारी होने की तिथि अलग से जारी की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए राज्य में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के 48000 पदों पर भर्ती होगी। रिक्त पदों में 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं। 4500 पद विशेष शिक्षा के हैं। 48000 शिक्षक भर्ती की मेरिट जिलेवार नहीं बल्कि राज्य स्तर पर जारी की जाएगी। 

रीट मुख्य परीक्षा 

8 लाख के पास है पात्रता

लेवल- 1 – 203609

लेवल- 2 – 603228

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

40 फीसदी अंक की बाध्यता नहीं

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि रीट के चलते भर्ती में दूसरी बाध्यता का नियम नहीं लगाया जाएगा।  एनसीटीई के नियम के अनुसार रीट पास सभी अभ्यर्थी योग्य हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments