Friday, April 4, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsREET Main : RSMSSB राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, जानें...

REET Main : RSMSSB राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी, जानें आवेदन व एग्जाम की तिथियां


ऐप पर पढ़ें

REET Main : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की शार्ट विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा के फॉर्म 21 दिसंबर से 19 जनवरी तक भरे जाएंगे। भर्ती परीक्षा का आयोजन  25 से 28 फरवरी तक होगा। राजस्थान अध्यापक भर्ती परीक्षा का इंतजार करीब आठ लाख अभ्यर्थियों को है। पहले यह परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होने वाली थी। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में राज्य सरकार ने लेवल-2 के 1500 पदों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब शिक्षक भर्ती 46500 की बजाय 48000 पदों पर होगी। शॉर्ट नोटिफिकेशन में टीएसपी और नॉन टीएसपी पदों का सब्जेक्टवाइज ब्योरा दिया गया है। 

रीट मुख्य परीक्षा 

8 लाख के पास है पात्रता

लेवल- 1 – 203609

लेवल- 2 – 603228

सिलेबस, एग्जाम पैटर्न

रीट के बाद होने वाली लेवल-1 व 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र की अवधि ढाई घंटे होगी। 300 अंकों के 150 सवाल होंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा। लेवल-1 सिलेबस (कक्षा एक से पांच) में कहा गया है कि राजस्थान का भौगोलिक ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान राजस्थान भाषा 100 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान शैक्षिक परिदृश्य निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सामयिक विषय के 80 अंक, विद्यालय विषय 50 अंक, रीति विज्ञान के 40 अंक, मनोविज्ञान 20 अंक व आईटी के 10 अंकों के सवाल होंगे।

लेवल-2 (कक्षा 6 से 8 के लिए) में राजस्थान का भौगोलिक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञान, राजस्थान भाषा 80 अंक, राजस्थान का सामान्य ज्ञान, शैक्षिक परिदृश्य, निशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सामयिक विषय के 50 अंक, संबंधित विद्यालय विषय 120 अंक, रीति विज्ञान के 20 अंक, शैक्षिक मनोविज्ञान 20 अंक और सूचना तकनीकी के 10 अंक होंगे।

रीट जहां राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) ने आयोजित की, वहीं आरएसएमएसएसबी को अध्यापक भर्ती प्रतियोगी परीक्षा कराने का जिम्मा सौंपा गया है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments