Tuesday, April 1, 2025
Google search engine
HomeEducation & JobsREET Result : राजस्थान रीट लेवल-1 का रिजल्ट जारी, जानें क्या रही...

REET Result : राजस्थान रीट लेवल-1 का रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ


ऐप पर पढ़ें

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल – 1 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस साल फाइनल रिजल्ट की कटऑफ में 9 नंबर तक की बढ़ोतरी हुई है। राजस्थान रीट लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। लेवल-1 में कुल उपस्थिति 92.63 फीसदी रही। जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

 सितंबर में जारी होगा लेवल-2 का रिजल्ट

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल – 2 का रिजल्ट सितंबर में जारी किया जाएगा। लेवल-2 का रिजल्ट जारी होने के बाद 48,000 पदों पर उम्मीदवारों को सितंबर महीने में ही पोस्टिंग दी जा सकती है। 

लेवल-1 के 21 हजार पदों हेतु परीक्षा परिणाम दिनांक 26.05.2023 को जारी कर श्रेणीवार रिक्त पदों

के विरूद्ध 2 गुणा अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया गया था। पात्र पाये गये अभ्यर्थियों

में से वरीयता के आधार पर श्रेणीवार गैर अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य शिक्षा कुल 17563 रिक्त पदों के

विरूद्ध 16199 अभ्यर्थियों, विशेष शिक्षा एम.आर कुल 930 रिक्त पदों के विरूद्ध 862 अभ्यर्थियों, विशेष शिक्षा वी.आई. कुल 208 रिक्त पदों के विरूद्ध 184 अभ्यर्थियों एवं विशेष शिक्षा एच.आई. कुल 491 रिक्त पदों के विरूद्ध 440 अभ्यर्थियों एवं अनुसूचित क्षेत्र के सामान्य शिक्षा कुल 1570 रिक्त पदों के विरूद्ध 1341

अभ्यर्थियों, विशेष शिक्षा एम.आर कुल 155 रिक्त पदों के विरूद्ध 18 अभ्यर्थियों, विशेष शिक्षा वी.आई. कुल

32 रिक्त पदों के विरूद्ध 11 अभ्यर्थियों एवं विशेष शिक्षा एच.आई. कुल 51 रिक्त पदों के विरूद्ध 31

अभ्यर्थिया का अंतिम रूप से चयन किया गया है। बोर्ड द्वारा अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची

नियुक्ति हेतु संबंधित विभाग को अभिस्तावित की जा रही है। इन अभ्यर्थियों की प्रशैक्षणिक डिग्री/डिप्लोमा

की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा की जाकर नियुक्ति की कार्यवाही की जावेंगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments