Home World Reham Khan Married: इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने तीसरी बार रचाई शादी, जानें कौन हैं नए पति

Reham Khan Married: इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने तीसरी बार रचाई शादी, जानें कौन हैं नए पति

0
Reham Khan Married: इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने तीसरी बार रचाई शादी, जानें कौन हैं नए पति

[ad_1]

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान ने तीसरी बार शादी कर ली है। रेहम खान ने सोशल मीडिया में अपनी शादी का ऐलान किया। उन्‍होंने ट्विटर पर एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह अपने पति का हाथ थामें हुए हैं। इस तस्‍वीर पर कैप्‍शन लिखा हुआ है ‘जस्‍ट मैरिड’। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को यह शादी हुई है। रेहम खान पाकिस्‍तानी ब्रिटिश पत्रकार हैं और इससे पहले उन्‍होंने इमरान खान से शादी की थी जो ज्‍यादा दिन नहीं चल पाई थी। रेहम खान के नए पति का नाम मिर्जा बिलाल बेग है।

रेहम खान ने सबसे पहले एजाज रहमान से शादी की थी जो एक पाकिस्‍तानी मनोवैज्ञानिक थे। साल 2005 में पहली बार तलाक होने के बाद रेहम खान ने साल 2014 में पूर्व पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से शादी की। यह शादी भी ज्‍यादा दिन नहीं चली और साल 2015 में दोनों के बीच तलाक हो गया। इस असफल शादी के बाद भी रेहम खान ने एक पाकिस्‍तानी यूट्यूब शो में कहा था कि वह तीसरी बार शादी करने को लेकर तैयार हैं।

रेहम खान के पति मिर्जा बिलाल बेग भी हैं पत्रकार
इस शो में रेहम खान से जब उनकी शादी की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि वह अपने प्‍यार की तलाश करने को तैयार हैं और एक बार फिर से शादी करने जा रही हैं। रेहम खान अक्‍सर इमरान खान को लेकर हमले करती रहती हैं। बताया जा रहा है कि रेहम खान ने अमेरिका में अपने माता-पिता के पास यह शादी की। इस दौरान उनका बेटा भी मौजूद था। रेहम खान के पति मिर्जा बिलाल बेग भी एक पत्रकार हैं और आज चैनल में काम करते हैं।

शादी के सफेद जोड़े में रेहम खान बहुत सुंदर लग रही थीं। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी शादी का ऐलान किया और अपने नए पति से दुनिया को अवगत कराया। रेहम खान ने यह शादी ऐसे समय पर की है जब उनके पूर्व पति इमरान खान सेक्‍स ऑडियो लीक होने को लेकर विवादों में हैं। इमरान खान के तीन ऑडियो लीक हुए हैं। इनमें वह बहुत ही अश्‍लील बातें कर रहे हैं। इसको लेकर इमरान खान की जमकर किरकिरी हुई है।

[ad_2]

Source link