Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeLife StyleRelationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें जरूरी बातें, ऐसे...

Relationship Tips: रिलेशनशिप में आने से पहले जान लें जरूरी बातें, ऐसे 5 तरह के पार्टनर से बना लें दूरी


हाइलाइट्स

रिलेशनशिप में आने से पहले पार्टनर के बारे में जानना बेहद जरूरी
लाइफ पार्टनर चुनने में एक गलती से पूरी जिंदगी नासूर बन जाती है

Love And Relationship: आजकल शादी से पहले डेटिंग का ट्रेंड चल रहा है. हाल-फिलहाल लिव-इन रिलेशनशिप का मामला भी चर्चा में है. आजकल शादी से पहले रिलेशनशिप आम हो चुका है. ऐसे में रिलेशनशिप में आगे बढ़ने से पहले सभी पहलुओं पर सोच लेना बेहद जरूरी होता है. लाइफ पार्टनर की तलाश में आपका एक फैसला आपके जीवनभर के दुःख का कारण बन सकता है. कई बार खराब रिलेशनशिप के कारण लोगों की जिंदगी नरक बन जाती है. इसलिए जरूरी है कि पहले लोगों को अच्छे से जान-परख लें. आइए आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे पर्सनैलिटी के लोगों के बारे में जिनसे आपको सचेत रहना चाहिए, जिनके साथ रिलेशनशिप में खतरा (रिस्क) होता है.

लाइफ को कंट्रोल करने वाला इंसान
कुछ लोग अपने पार्टनर को लेकर बेहद पजेसिव होते हैं. कई लोग होते हैं जो हमेशा अपने पार्टनर के कामों में दखल देते हैं. वो हमेशा कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, हमेशा आप पर शक करने वाला या नजर बनाए रखने वाला इंसान कभी अच्छा पार्टनर नहीं होता. रिलेशनशिप में पजेसिव होना अच्छी बात है, लेकिन कई बार ओवर पजेसिव होने के कारण समस्याएं पैदा होने लगती हैं. ऐसे पार्टनर जो आपके हर काम में दखल दे, आपको क्या पहनना है, क्या नहीं पहनना है, क्या करना चाहिए, क्या नहीं करना चाहिए, ये करो, ये नहीं करो, इससे बात मत करो. आपकी जिंदगी में ऐसे दखल देने वाले या आपकी लाइफ को कंट्रोल करने वाले लाइफ पार्टनर कभी अच्छा नहीं हो सकता. ऐसे पार्टनर से तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.

हमेशा झूठ बोलने वाला इंसान
रिलेशनशिप में कई बार पार्टनर का झूठ बोलना मजबूरी होती है. इसमें थोड़ा झूठ चलता है. लेकिन झूठ पर झूठ गलत है. रिलेशनशिप को लेकर सच्चाई छिपाना या हमेशा झूठ का सहारा लेने वाला पार्टनर आपको कभी खुश नहीं रख सकता. एक अच्छा लाइफ पार्टनर वही है, जो कभी झूठ न बोले. इसलिए झूठ बोलने वाले पार्टनर से दूरी बना लें. यही लोग आगे चलकर धोखा देते हैं.

मतलबी इंसानों से दूरी बना लें
अच्छा पार्टनर वही होता है जो खुद के साथ आपके इंट्रेस्ट, कैरियर, पैशन आदि का खयाल रखे, उसे भी महत्व दे. आपको आपकी पसंदीदा जगह ले जाए, आपकी हर पसंद का खयाल रखे. लेकिन जो व्यक्ति केवल अपने बारे में सोचता हो, उसे आपकी पसंद, नापसंद से कोई फर्क न पड़ता हो ऐसे लोग घातक होते हैं. इनसे तुरंत दूरी बना लेनी चाहिए.

कमिटमेंट को लेकर पक्के लोग
कमिटमेंट को लेकर पक्के लोग अच्छे होते हैं. कई लोग कमिटमेंट को लेकर सीरियस नहीं होते. वो किसी भी बात में अभी का देखो, बाद की बाद में देखी जाएगी, फ्यूचर के बारे में अभी से क्या सोचना, फ्यूचर का सोचकर वर्तमान (Present) खराब क्यों करना, ऐसा कहने वाले लोगों से दूरी बना लें. जो भविष्य के बारे में नहीं सोचता वो रिलेशनशिप के लिए सही नहीं है.

जरूरत में साथ न देने वाले
एक सच्चा और अच्छा पार्टनर वही होता है जो आपके अच्छे-बुरे दौर में आपके साथ रहे. कई लोगों में देखा गया है कि वो अपनी जरूरत के टाइम पर अपने पार्टनर को बुला लेंगे, लेकिन उसकी जरूरत के समय पर उपलब्ध नहीं रहेंगे. कारण पूछने पर कुछ भी बहाना बता देंगे. ऐसे लोग रिलेशनशिप के लिए अच्छे नहीं होते.

Tags: Live in relation, Love, Relationship



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments