Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeBusinessReliance Industries News: अब चॉकलेट बेचेंगे मुकेश अंबानी, लोटस चॉकलेट में खरीदा...

Reliance Industries News: अब चॉकलेट बेचेंगे मुकेश अंबानी, लोटस चॉकलेट में खरीदा कंट्रोलिंग स्टेक


नई दिल्ली: देश के दूसरे सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की झोली में एक और कंपनी गिरने वाली है। उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एफएमसीजी यूनिट रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Reliance Consumer Products Ltd) लोटस चॉकलेट (Lotus Chocolate) में नियंत्रक हिस्सेदारी हासिल करेगी। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने लोटस चॉकलेट के प्रवर्तकों के साथ एक समझौता किया है। यह कंपनी चॉकलेट, कोको उत्पाद और कोको डेरिवेटिव बनाती है। शेयर खरीद समझौते के तहत आरसीपीएल ने लोटस चॉकलेट की चुकता शेयर पूंजी का 77 प्रतिशत हिस्सा खरीदा है।

यह खरीद कंपनी के प्रवर्तकों प्रकाश पेराजे पई और अनंत पेराजे पई से शेयर बाजार में की जाएगी। इसके बाद रिलायंस इस कंपनी में 26 फीसदी हिस्सेदारी लाने के लिए एक खुली पेशकश लाएगी। रिलायंस ने कंपनी में 51 फीसदी हिस्सेदारी 74 करोड़ रुपये में खरीदी है। यह खरीदारी 113 रुपये प्रति शेयर के भाव पर की गई है। RCPL रिलायंस रिटेल की सहयोगी कंपनी है। सितंबर तिमाही में रिलायंस रिटेल के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 36 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी और यह 2,305 करोड़ रुपये पहुंच गया था।

Mukesh Ambani News: लियोनल मेसी की तरह लीडरशिप और टीमवर्क की जरूरत… मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों के सामने रखे कठिन लक्ष्य
इंडिपेंडेंस ब्रांड
रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने हाल में अपना ब्रांड इंडिपेंडेंस (Independence) लॉन्च किया है। फिलहाल इसे गुजरात के अहमदाबाद में लॉन्च किया गया है। बाद में इसे पूरे देश में लॉन्च करने की योजना है। रिलायंस रिटेल की कमान मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के पास है। ईशा अंबानी का कहना है कि इंडिपेंडेंस एफएमसीजी ब्रांड के तहत खाद्य तेल, दालें, अनाज, पैकेटबंद खाद्य पदार्थ और अन्य दैनिक जरूरत के उत्पादों सहित अन्य किफायती उत्पादें पेश की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments