Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetReliance Jio ने चोरी-छुपे बंद किया 336 दिनों की वैलिडिटी, 24GB डेटा...

Reliance Jio ने चोरी-छुपे बंद किया 336 दिनों की वैलिडिटी, 24GB डेटा वाला 5G प्लान


ऐप पर पढ़ें

Reliance Jio Discontinue Rs 1559 Plan: रिलायंस जियो ने अपने पोर्टफोलियो से चुप-चाप एक प्रीपेड प्लान को हटा दिया है। रिलायंस जियो ने अपना एक लॉन्ग टर्म प्लान बंद कर दिया है। जियो ने अपने डेटा प्लान की लिस्ट से 1559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को हटा दिया है। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ़ इंडिया और हमने Jio की वेबसाइट और MyJio ऐप पर ये प्लान चेक किया और पाया की यह प्लान अब दोनों प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड नहीं है। आइए जानते हैं कि इस प्लान के साथ आपको क्या-क्या फायदे मिलते थे।

 

रिलायंस जियो 1559 रुपये का प्लान क्या-क्या ऑफर करता है?

1559 रुपये वाला एक लॉन्ग टर्म प्लान था जिसमें 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट और कुल 24GB डेटा भी मिलता था। प्लान के साथ सब्सक्राइबर्स को 3600 फ्री एसएमएस भी मिलते थे।

 

लूट लीजिए: Amazon पर 47,000 रुपए से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का धाकड़ 5G फोन

 

इसके साथ ही आपको इसमें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड के सब्सक्रिप्शन का एडिशनल बेनेफिट भी मिल जाता है। इतना ही नहीं अगर आपके क्षेत्र में जियो 5G नेटवर्क है तो आप इस प्लान में 5G डाटा के लिए भी एलिजिबल हो जाते हैं।

 

Reliance Jio के वार्षिक प्लान

फिलहाल रिलायंस जियो 2,999 रुपये और 2545 रुपये के दो लॉन्ग टर्म प्लान ऑफर कर रहा है। 2,999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है। अनलिमिटेड कॉलिंग लाभ और प्रति दिन 100 एसएमएस का भी आनंद ले सकते हैं। दूसरी ओर, 2545 रुपये का प्लान 336 दिनों की अवधि के लिए वैध है और यह प्रति दिन 1.5GB डेटा प्रदान करता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं।

 

iPhone 15 Pro का दिखा जलवा, सिर्फ 1 मिनट में Out of Stock हुआ फोन



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments