Home Tech & Gadget reliance jio offering best postpaid plan with 30 day free trial – Tech news hindi – गजब! Jio का तगड़ा प्लान, 30 दिन फ्री ट्रायल, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो फ्री, 5G डेटा भी, गैजेट्स न्यूज

reliance jio offering best postpaid plan with 30 day free trial – Tech news hindi – गजब! Jio का तगड़ा प्लान, 30 दिन फ्री ट्रायल, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो फ्री, 5G डेटा भी, गैजेट्स न्यूज

0
reliance jio offering best postpaid plan with 30 day free trial – Tech news hindi – गजब! Jio का तगड़ा प्लान, 30 दिन फ्री ट्रायल, नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो फ्री, 5G डेटा भी, गैजेट्स न्यूज

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को कई जबर्दस्त प्लान ऑफर कर रहा है। कंपनी के पोर्टफोलियो में प्रीपेड प्लान्स की कोई कमी नहीं है। वहीं, अगर पोस्टपेड प्लान्स की बात करें, तो भी कंपनी कई शानदार ऑप्शन ऑफर कर रही है। जियो को 699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान इन्हीं में से एक है। 699 रुपये वाले प्लान में कंपनी तीन फैमिली सिम ऑफर कर रही है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए आपको 100जीबी डेटा मिलेगा। फैमिली सिम को कंपनी इस प्लान के साथ हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा ऑफर कर रही है। खास बात है कि कंपनी इस प्लान के यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है।  

यह प्लान हर दिन 100 फ्री एसएमएस ऑफर करता है। इसमें आपको देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। जियो का यह प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें आपको नेटफ्लिक्स (बेसिक) और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। कंपनी प्लान 30 दिन के फ्री ट्रायल बेनिफिट के साथ आता है। 

इन प्लान में भी 30 दिन फ्री ट्रायल

कंपनी अपने 399 रुपये वाले फैमिली प्लान और 599 रुपये वाले प्लान में भी फ्री ट्रायल दे रही है। 399 रुपये वाला प्लान तीन फैमिली सिम के साथ आता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 75जीबी डेटा मिलेगा। अडिशनल सिम को प्लान में हर महीने कंपनी 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। एलिजिबल यूजर्स के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा बेनिफिट भी है।

Samsung का चौंकाने वाला ऑफर, एक के दाम में दो टीवी, स्मार्टफोन और साउंडबार भी फ्री

यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस मिलेगा। 599 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको फैमिली कनेक्शन नहीं मिलेंगे। प्लान में अडिशनल फैमिली डेटा भी नहीं दे रही है। यह प्लान सिंगल यूजर को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री एसएमएस के साथ जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस शामिल है।  

[ad_2]

Source link