Friday, July 5, 2024
Google search engine
HomeBusinessReliance-Sosyo deal: इस 100 साल पुरानी कंपनी के साथ डील से...

Reliance-Sosyo deal: इस 100 साल पुरानी कंपनी के साथ डील से मुकेश अंबानी को क्या मिलेगा


​क्या है 100 साल पुरानी की कंपनी की कहानी

सोस्यो हजूरी कंपनी की शुरूआत 1923 में अब्बास रहीम हजूरी नाम के शख्स ने की थी। उन्होंने अपने घर में बने ताजा फ्रेश जूस को पैक कर उससे बेचना शुरू किया। इसी जूस के तर्ज पर उन्होंने कार्बोनेटेड ड्रिंक सोशियो को तैयार किया और उसे बाजार में बेचना शुरू कर दिया। सोशियो लैचिन शब्द है, जिसका मतलब होता है सदस्य बनना या सदस्य होना। अब्बास ने जब अपने जूस का नाम सोशियो रखा तो उनका मकसद था कि भारत के लोगों को भी उस वक्त विदेशी ब्रांडों की तर्ज पर घरेलू और सस्ता पेय उपलब्ध हो सके। देखते ही देखते उनका ये ब्रांड मशहूर होने सलगा। सूरत और गुजरात में इसकी सेल बढने लगी। पेय जूस बनाने वाले अब्बास ने गौर किया कि लोग उनके ब्रांड को Socio के बजाए सोस्यो (Sosyo)बुलाते हैं। इसी के कारण उन्होंने अपने ब्रांड का नाम बदलकर सोस्यो ही कर दिया।

​कंपनी के पास 100 से ज्यादा ड्रिंक प्रोडक्ट्स

-100-

सोस्यो का इतिहास 100 साल पुराना है। कंपनी के पास आज कई फ्रेंचाइजी हैं। सूरत में शुरू हुआ ये ब्रांड न केवल आज देश में बल्कि विदेशों में भी पॉपुलर है। अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में इस ब्रांड ने अपनी जगह बना ली है। सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्रा. लिमिटेड कंपनी आज भारत के अग्रणी ब्रांड के रूप में अपने आपको स्थापित कर चुका है। कंपनी के पास 100 से ज्यादा फ्लेवर्स है। पूरे भारत में इसके 18 मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट्स है। कंपनी के 16 फ्रैंचाइजी हैं, जो अमेरिका, कनाडा, यूएई, स्विजरलैंड जैसे देशों में ब्रांड का निर्यात करती है। कंपनी के पास सोस्यो, कश्मीरा, लेमी, जिनलिम, रनर, ओपनर, हजूरी सोडा जैसे ब्रांड शामिल है। इस कंपनी को मौजूदा वक्त मेंअब्बास हजूरी और उनके बेटे अलीअसगर हजूरी संभाल रहे रहैं। रिलायंस के साथ डील के बाद भी शेष 50 फीसदी की कमान उनके पास ही रहेगी।

इस डील से अंबानी को क्या मिलेगा

रिलायंस और सोस्यो के बीच इस डील से मुकेश अंबानी को क्या मिलेगा, इसे जानना भी जरूरी है। सोस्यो हजूरी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड के साथ डील क साथ रिलायंस अपने बेवरेजेस सेगमेंट को और मजबूत कर लेगा। कैम्पा पहले से ही उनके पास है। अब सोस्यो में हिस्सेदारी हासिल करने के बाद इस सेगमेंट में वो खुद को और मजबूत कर लेंगे। इस सौ साल पुरानी कंपनी के पास बड़ा कस्टमर बेस है, जिसका लाभ रिलायंस मिलेगा। इस डील से सोस्यो को भी रिलायंस डिस्ट्रीब्यूशन और उसके रिटेल नेटवर्क को लाभ मिलेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments