Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetRepublic Day Parade: कर्तव्य पथ से लाइव देखें भारत की आन, बान...

Republic Day Parade: कर्तव्य पथ से लाइव देखें भारत की आन, बान और शान, आसान तरीके से तुरंत बुक करें टिकट


देश भर में 75वें गणतंत्र दिवस की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में होने वाली परेड सभी देशवासियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। अगर आप भी इस बार की परेड को वहां बैठ कर देखना चाहते हैं, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। परेड को लाइव देखने के लिए आपको टिकट खरीदना होगा। आप इस टिकट को आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं। रिपब्लिक डे परेड के टिकट की सेल 10 जनवरी को शुरू हुई थी और कल यानी 25 जनवरी को इसकी आखिरी तारीख है। रिपब्लिक डे परेड के रिजर्व टिकट की कीमत 500 रुपये और अनरिजर्व्ड टिकट की कीमत 20 रुपये है।

ऑनलाइन ऐसे बुक करें टिकट:

1- रिपब्लिक डे टिकट के लिए रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://aamantran.mod.gov.in/login पर जाएं।

2- अपने नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल और मोबाइल नंबर से रजिस्टर या साइन इन करें। इसके बाद अपनी पहचान को ओटीपी से वेरिफाइ करें। 

3- ड्रॉपडाउन मेन्यू से इवेंट सेलेक्ट करें। इसके बाद अटेंडी डीटेल और फोटो आईडी अपलोड करें। 

4- अब टिकट कैटिगरी और संख्या सेलेक्ट करें। आप इस वेबसाइट पर एक ट्रांजैक्शन में अधिकतम चार टिकट बुक कर सकते हैं।

5- ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए वॉलेट, डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट करें। 

6- ट्रांजैक्शन सफल होने के बाद ईमेल और एसएमएस पर QR कोड के साथ बुकिंग डीटेल आ जाएगी। 

7- अब आप अपने ई-टिकट को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं। परेड के दिन एंट्री के लिए आपको ओरिजिनल फोटो आईडी के साथ यह टिकट लाना होगा।  

ऐसे मिलेगा ऑफलाइन टिकट

1- ऑफलाइन टिकट के लिए आपको नजदीकी ऑथोराइज्ड सेल्स आउटलेट या रिपब्लिक डे टिकट काउंटर पर जाना होगा।

2- इसके बाद आपको ओरिजिनल आईडी प्रूफ (आधार, पैन, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ एक फोटोकॉपी देना होगा। 

3- टिकट कैटिगरी और क्वॉन्टिटी (अधिकतम चार) सेलेक्ट करें।

4- कैश पेमेंट करके काउंटर से रसीद ले लें।

5- 26 जनवरी को एंट्री के लिए टिकट के साथ ओरिजिनल फोटो आईडी लेकर पहुंचें।  

खुशखबरी! ₹5999 में खरीदें सैमसंग का फोन, 5G फोन भी 10 हजार से कम में

(Photo: Daily Sabah)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments