Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeNationalRepublic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार किस राज्य की...

Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड में इस बार किस राज्य की झांकी रही सबसे अच्छी झांकी, जानें


नोएडा. देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर इस बार 17 राज्यों की झांकियां दिखाई गई.  इन सबसे में से इस बार के गणतंत्र दिवस परेड मे शामिल गुजरात की झांकी ने मारी बाजी मारी है. सरकार द्वारा My Gov के जरिये कराई गई वोटिंग मे गुजरात की झांकी को 30 प्रतिशत लोगो ने पसंद किया है, जबकि उत्तर प्रदेश की झांकी दूसरे स्थान पर रही. उन्हें 22 प्रतिशत लोगो ने पसंद किया. महाराष्ट्र राज्य के तरफ से परेड मे शामिल हुई झांकी को 7 फीसद लोगो ने पसंद किया, जबकि असम और जम्मू कश्मीर की झांकी को 6-6 फीसद लोगो ने पसंद किया है.

दरअसल, इस बार गणतंत्र दिवस परेड समारोह मे 17 राज्यों के तरफ से झांकी दिखाई गयी. सभी राज्यों के तरफ से परेड मे शामिल किये गए झांकी उनके राज्य के पहचान के तौर पर थी. गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी में अयोध्या में मनाई जाने वाली दीपावली को दिखाया गया. वहीं, हरियाणा की झांकी में भगवद् गीता पर आधारित डिजाइन को दर्शाया गया है. झांकी में भगवान कृष्ण को अर्जुन के सारथी के रूप में और उन्हें गीता का ज्ञान देते हुए दिखे. गुजरात की झांकी में  ‘स्वच्छ-हरित ऊर्जा कुशल गुजरात’ विषय पर ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को दिखाया गया, जबकि कर्तव्य पथ पर उत्तराखंड की झांकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम को प्रदर्शित किया गया.

केंद्रीय सरकार ने माई गवर्नमेंट एप के जरिये लोगों से वोटिंग कराई थी कि उन्हें इस बार के गणतंत्र दिवस पर किस राज्य की झांकी सबसे पसंदीदा है. ऑनलाइन वोटिंग 28 जनवरी तक चली. इस वोटिंग प्रक्रिया मे कुल इसमें 1 लाख 20 हज़ार लोगो ने भाग लिया. केंद्र के मंत्रालय के तरफ से परेड मे शामिल गृह मंत्रालय की झांकी अव्वल आई है. गृह मंत्रालय की झांकी को 61 फीसद लोगो ने पसंद की.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

Tags: Gujrat, Republic Day Celebration, Republic Day Parade



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments