Friday, September 6, 2024
Google search engine
HomeNationalRepublic Day Parade 2024: 26 जनवरी की परेड में जाने की कर...

Republic Day Parade 2024: 26 जनवरी की परेड में जाने की कर रहे तैयारी, जानें अपने साथ क्या-क्या ले नहीं जा सकते हैं 


नई दिल्ली:

Republic Day Parade 2024: राजधानी दिल्ली के कर्तव्यपथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल जारी है. हर वर्ष की तरह इस बार भी 26 जनवरी को हजारों लोग परेड को देखने के लिए उत्साहित हैं. अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड देखने की तैयारी कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पड़ लें. आप 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर जाने से पहले इन बातों का जरूर ख्याल रखें. नहीं तो यहां पर पहुंचकर आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यहां केवल टिकट  टिकट या वैध पास वालों को अंदर जाने की इजाजत मिलती है. परेड के दौरान कई चीजों को लेकर जाने की पाबंदी होती है. इसमें कैमरा, पेन, माचिस और लाइटर जैसी चीजें हैं. परेड जाने से पहले ये चीजें गलती से लेकर न जाएं.

किन चीजों को अंदर नहीं ले जा सकते?

  • परेड में आप खाने-पीने की चीजें जैसे स्नैक्स,केचप या सॉस अपने साथ लेकर न जाएं. 
  • पानी या कोई गर्म चीजे ले जाने थर्मस फ्लास्क, पानी की बोतल, कैन
  • ब्रीफकेस, थैला, बैग और पैन
  • टेप रिकॉर्डर, रेडियो, ट्रांजिस्टर
  • दूरबीन, हैंडीकैम, कैमरा
  • कंम्यूटर, आई-पैड, टैबलेट, डिजिटल डायरी, लैपटॉप
  • रिमोट कंट्रोल वाली कार की चाबी
  • लाइटर, दियासलाई, सिगरेट, बीड़ी
  • शराब, एरोसोल/जेल/पेस्ट, इत्र, स्प्रे
  • हथौड़ा, नुकीला हथियार, पेचकस, खंजर, तलवार, आरी, ड्रिल और स्क्रू ड्राइवर
  • छाता, बेल्ट, चाकू, कैंची, रेजर, ब्लेड, तार नहीं लानी है
  • हथियार, बारूद, पटाखे, फ्लेयर के साथ किसी तरह की विस्फोटक सामग्री
  • ईंधन, ज्वलनशील पदार्थ, रसायन और अन्य खतरनाक वस्तुएं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments