Sunday, September 15, 2024
Google search engine
HomeEducation & JobsRepublic Day Wishes , Messages : इन बेस्ट मैसेज, फोटो, SMS से...

Republic Day Wishes , Messages : इन बेस्ट मैसेज, फोटो, SMS से दें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं


Republic Day Wishes , SMS, Photos , Messages: 26 जनवरी के अवसर पर देश का हर नागरिक पूरे जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मना रहा है। यह दिन हर नागरिक को भारत की गौरव-गाथा पर गर्व का अनुभव कराता है। आजादी के बाद हम भारतवासियों ने बेशुमार उपलब्धियां हासिल की हैं, आज इन्हीं उपलब्धियों का जश्न और उत्सव मनाने का दिन है। हर बार की तरह इस बार भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्त्तव्य पथ  पर भव्य गणतंत्र दिवस समारोह होगा। 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में देश की सैन्य ताकत दिखाई देगी। परेड में देश की सांस्कृतिक विविधता में एकता, अखंडता की झलक दिखाई देगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर न सिर्फ राजपथ, बल्कि विभिन्न स्कूल, कॉलेजों और सरकारी कार्यालयों में ध्वाजारोहण एवं राष्ट्रगान होता है। 

इस राष्ट्रीय पर्व पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नीचे दिए गए मैसेज से शुभकामनाएं भेज सकते हैं- 

देशभक्तों से ही देश की शान है

देशभक्तों से ही देश का मान है

हम उस देश के फूल हैं यारों

जिस देश का नाम हिंदुस्तान है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफ़ा आएगी।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा

हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर दें यह आसान और छोटा भाषण

ये नफरत बुरी है, ना पालो इसे

दिलों में है नफरत तो निकालो इसे

ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका

ये सबका वतन है, बचा लो इसे!!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

ना जियो धर्म के नाम पर

ना मरो धर्म के नाम पर

इंसानियत ही है धर्म वतन का

बस जियो वतन के नाम पर

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…

75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

26 January speech in hindi : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सरल और दमदार भाषण

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए

बस अमन से भरा यह वतन चाहिए

जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए

और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए

75वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

दें सलामी इस तिरंगे को,

जिससे तेरी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझ में जान है।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

दें सलामी इस तिरंगे को,

जिससे तेरी शान है,

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझ में जान है।

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments