Home Tech & Gadget RGB लाइट्स वाले दुनिया के पहले इयरबड्स, कीमत ₹1500 से कम; फुल चार्ज पर 72 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

RGB लाइट्स वाले दुनिया के पहले इयरबड्स, कीमत ₹1500 से कम; फुल चार्ज पर 72 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

0
RGB लाइट्स वाले दुनिया के पहले इयरबड्स, कीमत ₹1500 से कम; फुल चार्ज पर 72 घंटे सुनाएंगे म्यूजिक

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय ऑडियो ब्रैंड Mivi ने भारतीय मार्केट में अपने नए इयरबड्स Mivi Commando X9 लॉन्च कर दिए हैं। इन ‘मेड इन इंडिया’ इयरबड्स में धांसू डुअल RGB लाइट्स लगी हैं और इनसे फुल चार्ज पर 72 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। कंपनी का कहना है कि ये दुनिया के पहले इयरबड्स हैं, जिनमें RGB ऑरोरा लाइट्स लगाई गई हैं। खास बात यह है कि इन्हें बेहद कम कीमत पर बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया गया है। 

लो-लेटेंसी के साथ गेमिंग होगी आसान

नए इयरबड्स को खास डिजाइन ही नहीं, दमदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इन्हें गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा और इनमें 35ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है, जिससे बिना किसी ऑडियो डिले के यूजर्स लैग फ्री गेमिंग कर सकें। इन इयरबड्स का अल्ट्रा-गेमिंग मोड इनपर तीन बार टैप करते ही ऐक्टिवेट हो जाएगा। सिंगल क्विक-चार्ज के बाद इनके साथ 8 घंटे तक गेमिंग की जा सकेगी और बड्स में 13mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। 

OnePlus लाई सस्ते इयरबड्स, पूरे 39 घंटे तक चलेगी बैटरी और कीमत कर देगी खुश

टच कंट्रोल्स और वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट

Mivi Commando X9 को स्विफ्ट चार्जिंग फीचर के साथ उतारा गया है और केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद इनसे 500 मिनट तक म्यूजिक सुना जा सकेगा। ये बड्स इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) के साथ आते हैं और ENC चिप के अलावा क्वॉड माइक सेटअप भी दिया गया है। ये बड्स IPX4 रेटेड हैं, यानी कि नमी और पसीने से इनके खराब होने का डर नहीं है। टच कंट्रोल्स के अलावा इनमें वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है और 7 कलर इफेक्ट्स मिलते हैं। 

भारत का जलवा! अब देश में AirPods भी बनाएगी ऐपल, कम हो सकती है कीमत

भारत में इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे

नए Mivi Commando X9 इयरबड्स की भारतीय मार्केट में कीमत 1,499 रुपये रखी गई है। इन बड्स पर 1 साल की वारंटी मिल रही है और इन्हें पांच अलग-अलग कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। इन इयरबड्स को 31 मार्च को रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद ग्राहक इन्हें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीद पाएंगे। 

[ad_2]

Source link