
[ad_1]
IND vs AUS 5th T20I : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन आखिरी टी20 मैच में उनके नाम पर भी एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जो पहले नहीं हुआ था.

Rinku Singh (Photo Credit: Social Media)
नई दिल्ली:
IND vs AUS T20I : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया ने इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम था. टीम इंडिया को इस सीरीज से सूर्यकुमार यादव जैसा कप्तान मिला. इसके अलावा रवि बिश्नोई जैसा स्पिन गेंदबाज भी मिला. वहीं यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ जैसे शानदार ओपनर और रिंकू सिंह जैसे फिनिशर भी टीम इंडिया को मिला. ये सभी खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रिंकू सिंह ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया. पूरे सीरीज के दौरान अपनी फिनिशर भूमिका से वह काफी सुर्खियों में रहे. उन्होंने कई बार आखिरी में जाकर मैदान पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और टीम को एक अच्छा टोटल तक पहुंचाने का काम किया. उनके फिनिशिंग स्टाइल को देखकर लोग उनकी तुलना दुनिया के महान फिनिशिर एमएस धोनी से भी करने लगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में रिंकू सिंह के नाम एक खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जो पहले कभी नहीं हुआ था.
आखिरी मैच में रिंकू के नाम दर्ज हुआ एक खराब रिकॉर्ड
दरअसल, इस मैच में रिंकू की बल्लेबाजी काफी जल्दी आ गई. टीम इंडिया ने सिर्फ 46 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे, और उसके बाद रिंकू सिंह को मैदान पर भेजा गया. इस बार रिंकू को टीम के लिए शानदार फिनिशिंग नहीं, बल्कि मुश्किल में फंसी टीम की पारी को संभालना था. रिंकू ने 7 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बना चुके थे. तभी टीम की पारी में तेजी लाने के लिए वह एक बड़ा शॉट लगाने चले गए, लेकिन तनवीर सांघा की गेंद पर वह अच्छी टाइमिंग नहीं कर पाए और टिम डेविड को अपना कैच थमा बैठे.
साउथ अफ्रीका सीरीज में रिंकू से होंगी काफी उम्मीदें
इस कारण रिंकू सिंह 8 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए, ऐसा उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार हुआ कि वह सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने हमेशा डबल डिजिट में स्कोर बनाया था. हालांकि, इस एक मैच के स्कोर से रिंकू सिंह के प्रतिभा पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इस सीरीज में अपना टैलेंट दिखाया है, और अब बारी साउथ अफ्रीका जाकर, वहां की पिचों पर साउथ अफ्रीकन गेंदबाजों के सामना अपना टैलेंट दिखाने की है.
First Published : 04 Dec 2023, 02:53:36 PM
[ad_2]
Source link