Monday, February 24, 2025
Google search engine
HomeSportsRishabh Pant : 'लगा बस मेरा टाइम खत्म...' कार एक्सीडेंट पर पहली...

Rishabh Pant : ‘लगा बस मेरा टाइम खत्म…’ कार एक्सीडेंट पर पहली बार खुलकर बोले ऋषभ पंत


नई दिल्ली:

Rishabh Pant : स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को एक बड़ा कार हादसा हुआ था, जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची. इसके बाद Rishabh Pant को सर्जरी से गुजरना पड़ा. मगर, अब वह मैदान पर वापसी के लिए लगभग तैयार हैं और रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत अपकमिंग आईपीएल 2024 सीजन से एक्शन में लौट सकते हैं. इस बीच पंत ने अपने एक्सीडेंट पर बात की है और बताया कैसे उनकी जान बची…

क्या बोले Rishabh Pant?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का ये दूसरा जन्म है… अगर ये कहा जाए, तो गलत नहीं होगा. भीषण कार हादसे में उनकी जान बाल-बाल बची. 30 दिसंबर की रात रूढ़की जाते हुए उनकी कार हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे, मगर वक्त रहते वहां लोगों ने उनकी मदद की और उसी का परिणाम है, जिसकी वजह से आज पंत बिलकुल ठीक हैं. अब पंत ने अपने साथ हुए उस हादसे के बारे में बात करते हुए कहा, “पहली बार मुझे ऐसा लगा कि इस दुनिया में मेरा वक्त पूरा हो गया है. मैं काफी लकी था क्योंकि ये घटना और भी बड़ी हो सकती थी. हादसे के बाद मैं जिंदा था. किसी चीज ने मुझे बचा लिया. डॉक्टर ने कहा कि मुझे ठीक होने में 16 से 18 महीने लगेंगे. मैं नसीब वाला हूं, जो मुझे दूसरी जिंदगी मिली. हर किसी को सेकेंड लाइफ नहीं मिलती.”

ये भी पढ़ें : Rahul Dravid : तो इस वजह से पहला टेस्ट हारी टीम इंडिया, खुद हेड कोच द्रविड़ ने बताया कारण

IPL 2024 से वापसी कर सकते हैं पंत

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मैदान पर वापसी के लिए कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई हैं कि पंत IPL 2024 में कमबैक कर सकते हैं. पंत शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खेल सकते हैं और विकेटकीपिंग नहीं करेंगे. इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि पंत बतौर इम्पैक्ट प्लेयर अंतिम ग्यारह का हिस्सा बन सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Rinku Singh : आईपीएल में KKR रिंकू सिंह को देती है इतनी मामूली सैलरी, जानकर चौक जाएंगे आप





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments